तेजी से घट रही है Anupamaa सीरियल की टीआरपी, जानिए गिरकर अब कितने नंबर पर आ गया

संगीता श्री। पिछले लंबे समय से टीआरपी में शिखर पर रहने वाला धारावाहिक अब यकायक दर्शकों के मन से उतरने लगा है। अब देखिये ना जो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) साल के 48 वें सप्ताह में शिखर पर था वह अगले 49 वें सप्ताह में दूसरे नंबर पर आ गया।

जब कि दिसंबर में 50 वें हफ्ते में तीसरे और 51 वें सप्ताह में ‘अनुपमा’ (Anupamaa) सीरियल चौथे पायदान पर पहुँच गया है। एक महीने से लगातार ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी गिरने से चैनल स्टार प्लस (Star Plus) तो चिंतित है ही, सीरियल की पूरी टीम भी परेशान है।

असल में ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में पिछले दिनों नया लीप आने के बाद ऐसा हो रहा है। इससे सीरियल की कहानी में कोई नया मोड या नया आकर्षण नहीं लाया गया तो इसकी टीआरपी और भी गिर सकती है।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल इन फिल्मों ने रचा इतिहास, कमाई के ऐसे बड़े रिकॉर्ड बनाए कि सभी दंग रह गए

Related Articles

Back to top button