Year Ender 2024: इस साल इन फिल्मों ने रचा इतिहास, कमाई के ऐसे बड़े रिकॉर्ड बनाए कि सभी दंग रह गए
संगीता श्री। सन 2024 में चाहे कुछ बड़ी फिल्में फ्लॉप भी रहीं। लेकिन सही मायने में यह साल फिल्म उद्योग के लिए बहुत अच्छा रहा। खासतौर से इसलिए कि इस बरस कुछ फिल्मों ने सफलता के मामले में कमाई के ऐसे बड़े रिकॉर्ड बनाए कि सभी दंग रह गए। इस बरस सबसे बड़ा धमाल किया फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) ने। इस फिल्म ने सफलता के सभी पुराने समीकरण ध्वस्त करके ऐसा इतिहास रचा कि सफलता की परिभाषा ही बदल गयी।
‘पुष्पा-2’ ने सभी को पछाड़ा
तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2: The Rule) ने डब फिल्म होकर भी हिन्दी में ही अभी तक 740 करोड़ रुपए की कमाई करके सभी को पीछे छोड़ दिया। जबकि विश्व स्तर पर तो यह फिल्म 1700 करोड़ से अधिक अपनी झोली में समेट चुकी है। इससे अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) भारतीय सिनेमा के नए ‘बिग स्टार’ बन गए हैं।
50 करोड़ रुपए के बजट की ‘स्त्री-2’ ने कमा लिए 627 करोड़
इसके बाद जिस एक और फिल्म ने इतिहास रचा वह है-‘स्त्री-2’ (Stree 2)। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की इस हॉरर कॉमेडी ने भारत में विशुद्द 627 करोड़ रुपए एकत्र करके सभी को जता दिया कि अब कमाई के मामले में भारतीय फिल्में नया क्षितिज छू रही हैं। दिलचस्प यह है कि ‘स्त्री-2’ (Stree 2) का बजट मात्र 50 करोड़ रुपए था।
‘कल्कि’, ‘भूल भुलैया-3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने भी की तगड़ी कमाई
इन फिल्मों के अलावा ‘कल्कि -2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) ने 295 करोड़, ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने 278 करोड़ रुपए और ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने 270 करोड़ रुपए की कमाई कर साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम लिखा लिया।
कम बजट वाली फिल्मों ने भी खूब दिखाया दम
इन फिल्मों के साथ साल की सफल फिल्मों में अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘शैतान’ (Shaitaan) भी है। इस कम बजट फिल्म ने करीब 150 करोड़ रुपए कमाए। साथ ही ‘मुंज्या’ (Munjya) ने 107 करोड़, ‘आर्टिकल-370’ (Article 370) ने 82 करोड़ और ‘हनुमान’ (Hanuman) ने 58 करोड़ रुपए अर्जित करके साल की बड़ी सफल फिल्मों में शामिल हो गईं।
यह भी पढ़ें– Year Ender 2024: मोदी सरकार की कूटनीति ने दुनिया भर में मचाए रखा डंका