Tecno Pop 8 के लॉन्च से पहले सामने आए यह फीचर्स, जानिए कितनी मिलेगी रैम-स्टोरेज

कृतार्थ सरदाना। नया साल 2024 शुरू हो चुका है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी भारत में बहुत सारे गैजेट्स लॉन्च होंगे। चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) 3 जनवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pop 8 को पेश करने जा रही है।

फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने टेक्नो पॉप 8 (Tecno Pop 8) के कुछ फीचर्स की भी जानकारी दे दी है, जिन्हें हम आपको बताने जा रहे हैं।

Tecno Pop 8 में क्या मिलेगा

यह एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन होगा। इस फोन में 4 जीबी की मूल रैम के साथ 4 जीबी की ही वर्चुअल रैम भी मिलेगी। इससे ग्राहकों को कुल 8 जीबी की रैम मिलेगी। कंपनी के अनुसार अपनी रेंज का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो ग्राहकों को 8 जीबी की रैम प्रदान करेगा।

टेक्नो पॉप 8 (Tecno Pop 8) में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। टेक्नो (Tecno) के अनुसार एंट्री लेवेल रेंज के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को अच्छी  स्टोरेज, स्पीड के साथ डिस्प्ले भी बेहतर मिलेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इस फोन का निर्माण भारत में ही हो रहा है।  इसके अलावा फोन बिक्री के लिए एमेज़ोन (Amazon) पर उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button