Sony Bravia A95L OLED TV: सोनी ने किया बड़ा धमाका, बाज़ार में उतारा नया ब्राविया ओएलईडी टीवी, स्पीकर की जगह स्क्रीन से ही मिलेगा ऑडियो भी

कृतार्थ सरदाना। जापानी कंपनी सोनी (Sony) ने भारत में अपने ब्राविया टीवी की एक्स आर मास्टर सीरीज (Bravia TV XR Master Series) से एक नया A95L ओएलईडी टीवी (Sony Bravia A95L OLED TV) लॉन्च कर दिया है। मास्टर सीरीज सोनी (Sony Bravia Master Series) की फ़्लैगशिप  टीवी रेंज है, जिसमें सबसे बेहतरीन फीचर्स होते हैं। इस कारण सोनी की मास्टर सीरीज कीमत में भी बहुत महंगी होती है। A95L ओएलईडी टीवी (A95L OLED Tv) को कंपनी ने 55 और 65 इंच के दो अलग अलग मॉडल के साथ बाज़ार में उतारा है।

Sony Bravia A95L OLED TV के फीचर्स

सोनी (Sony) ने इस नए टीवी में Cognitive Processor XR लगाया है। सोनी (Sony) के अनुसार इस प्रोसेसर के जरिए दर्शकों की आँखें टीवी पर पूरी तरह केंद्रित हो जाएगी। टीवी के अंदर सभी रंगों को गहरे कंट्रास्ट के साथ अनुभव कर सकेंगे। इसके साथ ही जो कुछ भी आप टीवी में देखेंगे, प्रोसेसर उसे 4K क्वालिटी के करीब दिखाएगा।

इस ओएलईडी टीवी (OLED Tv) में कंट्रास्ट प्रो का फीचर भी दिया गया है। इस फीचर के जरिए दर्शकों को ब्राइट कलर्स के साथ सटीक कंट्रास्ट और प्योर ब्लैक कलर मिलेगा।

टीवी के अंदर उत्पन्न होने वाली गर्मी को खत्म करने के लिए सोनी (Sony) ने इस टीवी में टेम्परेचर सेंसर और हीट डिफ्यूजन शीट लगाई है। कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर (Cognitive Processor XR) टीवी की स्क्रीन के तापमान का पता लगाने के साथ लाइट को सटीक रूप से नियंत्रित भी करता है। यह टीवी सामान्य ओएलईडी टीवी (OLED TV) की तुलना में 200 प्रतिशत तक अधिक कलर ब्राइटनेस प्रदान करता है।

कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर (Cognitive Processor XR), ब्राविया ए95एल टीवी (Bravia A95L OLED TV) के नये ओएलईडी पैनल को एक्सआर ट्राइल्यूमिनस मैक्स (XR Triluminos Max) भी प्रदान करता है। इस कारण ए95एल टीवी (Sony Bravia A95L TV) में व्यापक कलर्स दिखाने की क्षमता रखता है। यह अनूठा प्रोसेसर टीवी में दिखने वाले प्राकृतिक रंगों को फिर से बनाकर इस प्रकार पेश करता है जो आंखों को देखने में सुंदर लगते हैं।

ए95एल टीवी (Sony Bravia A95L TV) एचडीएमआई 2.1 (HDMI 2.1) कम्पैटिबिलिटी से लैस है, जिसमें 4K 120 FPS, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), ऑटो एचडीआर टोन ऑटो गेम मोड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इनसे यूजर्स को तुरंत ऑन-स्क्रीन एक्शन के साथ शूटिंग, स्पोर्ट्स और हाई-परफॉर्मेंस गेम्स में फायदा होगा। एचडीएमआई 2.1 में तेज़ गति है और यह अधिक रिज़ॉल्यूशन, डेटा हैंडलिंग और 4K 120 हर्ट्ज़, वीआरआर और एएलएलएम जैसी अतिरिक्त फीचर्स को सक्षम बनाता है।

इस टीवी में ऑटो गेम मोड, इनपुट लैग को कम करने और एक्शन को अधिक प्रतिक्रियाशील (responsive) बनाने के लिए टीवी स्वचालित रूप (automatically) से गेम मोड में स्विच हो जाता है।

सोनी (Sony) के इस टीवी में प्लेस्टेशन5 कंसोल (PlayStation5 Console) पर फिल्में देखते समय, यह अधिक अभिव्यंजक दृश्यों (expressive scenes) के लिए पिक्चर प्रोसेसिंग मोड ध्यान केंद्रित करने के लिए स्टेंडर्ड मोड पर वापस आ जाता है ताकि आप स्पष्ट गति के साथ अल्ट्रा-स्मूद गेमिंग का आनंद ले सकें।

सोनी ब्राविया ए95एल सीरीज (Sony Bravia A95L Series TV) में उपयोग में आसान गेम मेनू शामिल है, जहां गेमर्स अपनी सेटिंग्स को अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं, जैसे त्वरित पहुंच (quick access) के साथ वीआरआर या मोशन ब्लर रिडक्शन को चालू या बंद करना।

ब्राविया कोर (Bravia Core) ऐप एक प्री-लोडेड फिल्म सर्विस है, जो विशेष रूप से ब्राविया एक्सआर टीवी में उपलब्ध है। इस ऐप में 10 नई रिलीज फिल्में के साथ और 24 महीने तक फिल्मों की असीमित स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। ब्राविया एक्सआर तकनीक, प्योर स्ट्रीम और आईमैक्स एन्हांस्ड (IMAX Enhanced) जैसे फीचर्स के साथ, आप जो कुछ भी देखते हैं उनमें जबरदस्त दृश्यों और बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है।

सोनी ए95एल ओएलइडी टीवी (Sony Bravia A95 OLED TV) में डिस्प्ले के लिए डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपको घर में सिनेमा हॉल जैसा अनुभव प्रदान देंगे। इतना ही नहीं इस टीवी में आईमैक्स एन्हांस्ड (IMAX Enhanced) फीचर भी मौजूद है, जो आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद आइमैक्स कंटेन्ट (IMAX Content) देखने की सुविधा प्रदान करता है।

सोनी ब्राविया ए95एल ओएलईडी टीवी (Sony Bravia A95L OLED TV) स्क्रीन को मल्टी-चैनल स्पीकर में बदलने के लिए विशेष एक्चुएटर्स (actuators) का उपयोग करता है, ताकि साउंड स्क्रीन पर मौजूद चीज़ों से सटीक रूप से मेल खाए।

सोनी ब्राविया ए95एल टीवी (Sony Bravia A95L OLED TV) पर दो बड़े एक्चुएटर्स (actuators), जो बिल्कुल गोल आकार में डिज़ाइन किए गए हैं। इसके कारण आप जो कुछ भी टीवी में देखते हैं, उसमें अधिक शक्तिशाली और यथार्थवादी ध्वनि मिलती है। एकाउस्टिक सरफेस ऑडियो (Acoustic Surface Audio) के साथ साउंड सीधे टीवी की स्क्रीन से आती है। बड़े एक्चुएटर्स (actuators) कंपन करते हैं, पूरी स्क्रीन को एक स्पीकर में बदल देते हैं, जिससे पिक्चर के साथ साउंड भी चलती है। इस फीचर से आप असाधारण स्पष्ट और प्राकृतिक संवाद के साथ अधिक यथार्थवादी साउंडट्रैक को सुन सकते हैं।

इतना ही नहीं बाएँ और दाएँ के सबवूफ़र्स घर पर वास्तव में प्रभावशाली सिनेमाई साउंड के लिए बास को बढ़ाते हैं। ब्राविया एक्सआर टीवी में आप जो कुछ भी देखते हैं, उससे वास्तविक सराउंड साउंड ट्रीटमेंट मिलता है। एक्सआर सराउंड फीचर सिर्फ टीवी स्पीकर का उपयोग करके किनारों और वर्टिकली रूप से चारों ओर ध्वनि बनाता है, ताकि आप इन-सीलिंग या अप-फायरिंग स्पीकर की आवश्यकता के बिना 3डी ऑडियो का अनुभव कर सकें।

इसके अलावा सोनी (Sony) के अन्य टीवी के समान इसमें भी ब्राविया कैम (BRAVIA CAM), ऐपल एयरप्ले (apple airplay) का सपोर्ट मिलता है। सोनी (Sony) के अन्य टीवी की तरह यह भी एक गूगल टीवी (Google Tv) है।

Sony Bravia A95L OLED TV की कीमत और उपलब्धता

सोनी ब्राविया ए95एल टीवी (Sony Bravia A95L OLED TV) के 55 इंच मॉडल XR-55A95L की कीमत 3,39,990 रुपये और 65 इंच मॉडल XR-65A95L की कीमत 4,19,990 रुपये रखी गयी है। यह दोनों टीवी सोनी सेंटर (Sony Center) के साथ देश भर के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button