प्रियंका वाड्रा के झूठ को उजागर करते करते शिवराज चौहान की भर आई आंखें, शिवराज, महाराज और नाराज़ गुट को लेकर भी खोले राज

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की एक सभा में कहा कि पिछले 3 बरसों में एमपी में सिर्फ 27 लोगों को रोजगार दिया गया है।

इस पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने प्रियंका पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, प्रियंका यह सफेद झूठ खुद बोल रही हैं या इतना बड़ा झूठ उनसे कोई और बुलवा रहा है।

शिवराज चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार और डीडी न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक अशोक श्रीवास्तव को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, मध्य प्रदेश में रोजगार की भरमार है।स्वरोजगार के अलावा राज्य में 55 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, 15 अगस्त तक इनकी संख्या बढ़कर 1 लाख हो जायेगी।

अपनी इसी बात चीत में आगे शिवराज चौहान तब भावुक होकर रुआंसे हो गए जब उनसे अशोक श्रीवास्तव ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर सवाल पूछा।

चौहान ने कहा, बचपन में जब वो गांव में गरीब महिलाओं की दुर्दशा देखते थे। महिलाओं को लाठी से पिटते देखते थे तभी से उनके मन में ये ख्याल आया कि महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए कुछ करना है और इसी सोच से लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी योजना निकलीं। यह सब बताते हुए शिवराज की आंखें भर आईं।

जब सीएम से पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश भाजपा शिवराज, महाराज और नाराज जैसे तीन गुटों में बंट गई है तो उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष की चाल है। भाजपा के सभी लोग मिल कर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

मध्यप्रदेश की राजनीति से दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज ने कहा कि पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ये खास मुलाकात डीडी न्यूज पर शनिवार को प्रसारित हुई और अब रविवार को इसका पुनः प्रसारण होगा।

Related Articles

Back to top button