शीशमहल, शराब घोटाला अरविंद केजरीवाल की पहचान बन गए हैं, बोले वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है दस साल के कुशासन एवं भ्रष्टाचार से दिल्ली वालों का जनसमर्थन खो चुके अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली में हुई कुछ अपराध की घटनाओं का ज़िक्र करके जनता के बीच बोलने का मुद्दा तलाश रहे हैं।

केजरीवाल की राजनीतिक छवि पूरी तरह बिगड़ चकी है

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक छवि पूरी तरह बिगड़ चकी है और शीशमहल, शराब घोटाला एवं प्रशासनिक अक्षमता केजरीवाल सरकार की पहचान बन गए हैं, लोग उनसे पूछ रहे हैं की यह कैसी राजधानी है जहां 34 लोग जल जमाव में डूब कर मर जाते हैं और 16 लोगो की बिजली करंट लगने से मौत हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यदि सोच रहे हैं की अपराध के आंकड़ें गिनवा कर वह अपनी विफलताओं को दबा लेंगें तो समझ लें की दिल्ली वाले केजरीवाल आपसे जलजमाव, बिजली करंट से हुई 50 मौतों का ही नही बल्कि जनवरी में ठंड से हुई 150 मौतों का भी जवाब मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण में नहीं आई कोई कमी, अभी भी AQI है 400 के पार, जारी रहेगा ग्रेप 4, हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल

Related Articles

Back to top button