Pradeep Sardana: वरिष्ठ पत्रकार और कवि प्रदीप सरदाना ‘आकाशवाणी सम्मान’ से सम्मानित, गणतन्त्र दिवस कवि सम्मेलन में ‘आकाशवाणी’ से करेंगे काव्य पाठ

नयी दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। गणतन्त्र दिवस 2025 (Republic Day 2025) की पूर्व संध्या पर प्रसारित होने वाले आकाशवाणी (Akashvani) के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कवि सम्मेलन में इस बार वरिष्ठ पत्रकार, कवि और सुप्रसिद्द फिल्म एवं कला समीक्षक प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) का काव्य पाठ भी होगा।
इस खास मौके पर ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) ने प्रदीप सरदाना को उनकी काव्य जगत की उपलब्धियों के लिए ‘आकाशवाणी सम्मान’ से सम्मानित भी किया। श्री सरदाना को यह सम्मान आकाशवाणी दिल्ली (Akashvani Delhi) के सहायक निदेशक रामअवतार बैरवा और मनीषा जैन ने प्रदान किया।
प्रदीप सरदाना 50 वर्षों से लेखन, पत्रकारिता और काव्य क्षेत्र में हैं सक्रिय
पिछले लगभग 50 वर्षों से लेखन, पत्रकारिता और काव्य क्षेत्र में सक्रिय प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) जहां फिल्म समीक्षक के रूप में प्रख्यात हैं। वहाँ काव्य और साहित्यिक जगत में भी उनका विशिष्ट योगदान है। श्री सरदाना की कविताएं, कहानी बरसों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ कई प्रतिष्ठित साहित्यिक वार्षिकी में भी प्रकाशित होती रही हैं।
यहाँ तक प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) की एक कहानी का फिल्मांकन तो विश्व की चुनिन्दा कहानियों पर बने दूरदर्शन (Doordarshan) के प्रसिद्द सीरियल ‘झरोखा’ (Jharokha) में भी हुआ। जिसमें विश्व के महान कहानीकार ऑस्कर वाइल्ड, जेफरी आर्चर, मार्क ट्विन, लियो टॉलस्टॉय, चेखव, जयशंकर प्रसाद, मोपासां और कैथरीन मैन्सफील्ड की कहानियाँ भी थीं।
25 जनवरी को होगा कार्यक्रम का प्रसारण
आकाशवाणी (Akashvani) के इस वार्षिक सर्वभाषा कवि सम्मेलन का प्रसारण 25 जनवरी रात 10 बजे, आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क, इंद्रप्रस्थ चैनल और एफएम गोल्ड के साथ एआईआर लाइव न्यूज़ पर भी होगा।
कवि सम्मेलन में ये कवि भी हुए शामिल
इस कवि सम्मेलन में जो अन्य कवि सम्मिलित हो रहे हैं, उनमें धनंजय सिंह, शिव नारायण, अरुण शेखर, लालित्य ललित, प्रमोद पाण्डेय, प्रवीण आर्य, दिलीप मेहरा, ममता मनीष सिन्हा, रश्मि कुकरेती, नवोदिता मिश्रा, आलोक रंजन पाण्डेय, युवराज भट्टराई, कल्पना शुक्ला, सतीश विमल, ओमप्रकाश प्रजापति, सिमरत गगन और राजीव बरुवा भी हैं।