महाकुंभ 2025: प्रयागराज पहुंचकर गौतम अडानी ने बेटे की शादी का किया ऐलान, इस्कॉन के साथ महाप्रसाद सेवा का वितरण किया शुरू

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मंगलवार को अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश प्रशासन की शानदार व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रबंधन और व्यवस्था जिस तरह की जा रही है वह प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट संगठनों के लिए अध्ययन का एक आदर्श उदाहरण है।
महाकुंभ की व्यवस्थाएं काबिले-तारीफ है
अडानी ने विशेषकर पुलिस कर्मियों और सफाईकर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की जो इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। उन्होंने कहा, “यहां करोड़ों लोग आते हैं और व्यवस्थाएं जिस तरह से संभाली जा रहीं हैं वह काबिले-तारीफ है। यह प्रबंधन का ऐसा स्तर है जिसे प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट्स को पढ़ाई के रूप में अपनाना चाहिए।”
विकास की अपार संभावनाएँ यूपी में
गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश की विकास क्षमता की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य की 27 करोड़ की जनसंख्या इसे विकास के लिए अपार संभावनाओं वाला राज्य बनाती है। उन्होंने यूपी में निवेश बढ़ाने और राज्य के विकास में योगदान देने के लिए अडानी ग्रुप की प्रतिबद्धता दोहराई।
7 फरवरी को होगी अडानी के बेटे की शादी
अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए अडानी ने बताया कि उनके बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होगी। उन्होंने कहा कि यह शादी बेहद सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी।
इस्कॉन के साथ महाप्रसाद सेवा का वितरण किया शुरू
इस दौरान गौतम अडानी और उनके परिवार ने त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना और आरती भी की। महाकुंभ मेले के दौरान अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर महाप्रसाद सेवा के तहत श्रद्धालुओं को भोजन वितरित करने की पहल शुरू की है।
इस सेवा के तहत महाकुंभ के दौरान 50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन वितरित करने का लक्ष्य है। यह भोजन मेले के अंदर और बाहर स्थित दो रसोईघरों में तैयार हो रहा है और 40 स्थानों पर वितरित किया जा रहा है। यह सेवा 26 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बना बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 6 दिन में 7 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी