Samsung Galaxy F34 5G: भारी डिस्काउंट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हुआ सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन

कृतार्थ सरदाना। सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपना नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 5G लॉन्च किया है। अब यह फोन ग्राहकों के लिए बाज़ार में भी उपलब्ध हो गया है। अपनी पहली सेल में फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जिस कारण यह फोन काफी सस्ता मिल रहा है।

Samsung Galaxy F34 5G की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy F34 5G के 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। लेकिन फोन पर चल रहे बैंक ऑफर से आप 6 जीबी रैम वाला मॉडल 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम वाला मॉडल 18,999 रुपये में ले सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी (Samsung Galaxy F34 5G) को ग्राहक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) और चुनिंदा रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F34 5G  के फीचर्स

1 डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

2 प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में Exynos 1280 5nm ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है

3 रैम और स्टोरेज- सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एफ34 5जी (Galaxy F34 5G) को 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसे 2 अलग अलग मॉडल में उतारा है।

4 कैमरा – कंपनी ने अपने इस नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 MP का मेन OIS बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ्लैश लाइट के साथ शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

5 बैटरी- इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगाई गयी है। सैमसंग के अनुसार फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर बैटरी 2 दिन तक चल सकती है। इस फोन के लिए 25W  की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

6 ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित One UI 5.1 पर काम करेगा। कंपनी 4 जेनेरेशन के सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सेक्युर्टी अपडेट देगी।

7 नेटवर्क- यह एक 5जी स्मार्टफोन है, जो 5G के 13 बैंड को सपोर्ट करेगा।

8 रंग- यह फोन Electric Black और Mystic Green जैसे 2 कलर्स में आया है।

9 अन्य फीचर्स- फोन में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) साउंड, 3.5 एमएम जैक और फिंगरप्रिंट-फ़ेस स्कैनर जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button