अपनी लम्बित मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी

फतेहाबाद । हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को फतेहाबाद डिपो प्रांगण में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार की वायदाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। धरने के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के नाम कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा। धरने की अध्यक्षता डिपो प्रधान सांझा मोर्चा नेता संदीप जांडली, शिवकुमार श्योराण, विजय नागपुर, आजाद सिंह और अनिल भाटिया ने की।

धरने को संबोधित करते हुए रोडवेज नेता सरबत सिंह पूनिया, सुभाष बिश्नोई व सुरेंद्र मलिक ने कहा कि 11 जनवरी को सांझा मोर्चा का मास डेप्यूटेशन प्रधान सचिव, परिवहन विभाग से मिल चुका है, परन्तु सरकार व विभाग के उच्च अधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए गम्भीर नहीं है। ऐसे में सांझा मोर्चा ने उच्च अधिकारियों के टरकाऊ रवैये के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की वायदाखिलाफी को लेकर 12 मार्च को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। प्रांतीय नेताओं ने मुख्य मांगे बारे कहा कि परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35400 किया जाए। चालक-परिचालक निरीक्षक, उप निरीक्षक, कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश कटौती के आदेश वापस लिए जाए। पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो। लिपिकों की प्रमोशन शीघ्र हो।

कर्मशाला में वर्षों से खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती हो। भत्तों में महंगाई अनुसार बढ़ोतरी हो। विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को पुलिस कर्मचारियों की भांति एक माह के वेतन के समान बोनस दिया जाए व पांच वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान शीघ्र हो। 8 घण्टे से ज्यादा ड्यूटी का ओवरटाइम दिया जाए व सभी प्रकार की बीमारियों के लिए मैडिकल कैशलेश सुविधा दी जाए। विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों की फ्री यात्रा सुविधा पहले की तरह जारी रखी जाए। इसके अलावा भी कर्मचारियों की अनेक मांगों को उठाया गया। इस मौके पर कर्मचारी नेता सुबे सिंह धनाणा, सुरेंद्र मलिक, सुभाष बिश्नोई, नरेश गोरिया, अनिल खटक, जयप्रकाश, राजेश, सुनील, कंवरभान, सत्यनारायण, तस्वीर, साधुराम मिस्त्री आदि नेताओं ने सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की।

Related Articles

Back to top button