Sunil Lahri: ‘लक्ष्मण’ निमंत्रण न मिलने पर घर पर ही धूम धाम से मनाएंगे राम मंदिर का उत्सव

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन समारोह के लिए ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल के ‘राम’ (अरुण गोविल Arun Govil) और ‘सीता’ (दीपिका Dipika Chikhlia Topiwala) को तो निमंत्रण मिल गया है। लेकिन ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल मेँ लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है।

उधर ‘रामायण’ (Ramayan) सीरियल के निर्माता रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) के पुत्र प्रेम सागर (Prem Sagar) भी अभी तक इस निमंत्रण से वंचित हैं। जब मैंने प्रेम सागर (Prem Sagar) से बात की तो वह बोले- “मुझे अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला, हाँ स्वामी राम भद्र जी (Swami Rambhadracharya) ने मुझे अमृत महोत्सव समारोह के लिए जरूर आमंत्रित किया है।‘’

उधर जब मैंने सुनील लहरी (Sunil Lahri) से बात की तो वह बताते हैं-‘’मुझे एक सप्ताह पूर्व फोन आया था कि आपको निमंत्रण देने आएंगे। लेकिन अभी तक कोई आया नहीं। यदि निमंत्रण आता है तो अच्छा है मैं 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) जाने की योजना बनाऊँगा। लेकिन यदि निमंत्रण नहीं भी मिलता तो भी किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। मुझे इस पर कोई बुरा नहीं लगेगा। जो समारोह कर रहा है यह उसका अधिकार है किसे बुलाये किसे नहीं। वे सभी को तो नहीं बुला सकते।”

सुनील लहरी (Sunil Lahri) आगे कहते हैं “मुझे नहीं बुलाया तो मैं टीवी पर इस समारोह को देख अपने घर पर ही राम मंदिर (Ram Mandir) की खुशी मनाऊँगा। मैंने मुंबई में अपने घर को एक जनवरी को ही लाइट्स लगा ली थीं जो 22 जनवरी तक लगी ही रहेंगी। उस दिन दिये भी घर पर सजाएँगे। राम मंदिर (Ram Mandir) बनना देश के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। करीब 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है। जीवन काल में ऐसा कोई और सौभाग्य नहीं हो सकता। मैं तो कहूँगा हम एक जनवरी को जो अँग्रेजी नव वर्ष मनाते हैं, उसे अब से 22 जनवरी से मनाना चाहिए।‘’

Related Articles

Back to top button