दुनिया के पहले 5.5G स्मार्टफोन OnePlus 13 की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहा है 30000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, सपना नहीं सच है देखिये

कृतार्थ सरदाना। OnePlus 13: वनप्लस ( ने इसी हफ्ते मंगलवार को अपनी फ्लैगशिप वनप्लस 13 सीरीज (OnePlus 13 Series) से OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में लॉन्च किया था। अब आज शुक्रवार 10 जनवरी से वनप्लस 13 OnePlus 13 की पहली सेल शुरू हो चुकी है। बड़ी बात यह है कि पहली सेल में ही कंपनी ग्राहकों को ऐसे आकर्षित ऑफर दे रही है जिसे जान आप भी हैरान रह जाएँगे।

OnePlus 13 कीमत और उपलब्धता

वनप्लस 13 (OnePlus 13) फोन के 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज की कीमत 76,999 रुपये है। जबकि 24GB रैम, 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है।

इस फोन के तीनों वेरिएंट बुधवार 10 जनवरी से बाज़ार में ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो गए हैं। ऑनलाइन में वनप्लस की भारतीय आधिकारिक साइट और ऐप के साथ एमेज़ोन पर फोन उपलब्ध रहेगा। तो वहीं ऑफलाइन में वनप्लस स्टोर के साथ क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रोनिक जैसे बड़े रिटेल स्टोर से फोन खरीदा जा सकेगा।

पहली सेल में 30,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट

पहली सेल में ग्राहक वनप्लस 13 (OnePlus 13) फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को 24 महीने की नो कोस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है। इसके साथ ही कंपनी एक्सचेंज ऑफर के जरिये 18,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस से 7,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है। इससे ग्राहक 69,999 रुपये की कीमत वाले नए वनप्लस 13 (OnePlus 13) को कुल 30,000 रुपये सस्ता यानि 39,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

एक से एक मिल रहे हैं ऑफर

इतना ही नहीं इस बार वनप्लस (OnePlus) ने घोषणा की है कि अगर वनप्लस 13 खरीदने के 180 दिनों के अंदर फोन के हार्डवेयर में कोई समस्या आई तो कंपनी रिपेयर की जगह ग्राहक को फ्री रिप्लेसमेंट देगी। फोन के डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या आने पर कंपनी लाइफटाइम वारंटी दे रही है।

इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी 2 एयरपोर्ट लाउंज (Airport Lounge) भी फ्री दे रही है। तो वहीं जियो के प्रीपेड ग्राहकों को 6 महीने तक 10 ओटीटी ऐप्स की सब्स्क्रिप्शन भी फ्री मिलेगी।

OnePlus 13 के फीचर्स

वनप्लस 13 (OnePlus 13) के सबसे खास और आकर्षित फीचर्स पर ध्यान दें तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 5.5G को सपोर्ट करता है। OnePlus 13 नीले (Midnight Ocean), सफेद (Arctic Dawn) और काले (Black Eclipse) जैसे 3 रंगों में आया है। नीले रंग में कंपनी ने बैक साइड पर वीगन लेदर डिजाइन भी दिया है।

वनप्लस 13 (OnePlus 13) में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन को पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IP68 के साथ IP69 की भी रेटिंग दी गई है।

डिस्प्ले- स्मार्टफोन की 6.82 इंच की स्क्रीन पर QHD डिस्प्ले मिलेगा। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है तो वहीं 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

कैमरा- कैमरा पर ध्यान दें तो इस बार भी फोन में Hasselblad का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का Sony LYT-808 मेन बैक कैमरा OIS सपोर्ट के साथ लगाया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 टेलीफोटो सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। फोन में 32MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी- वनप्लस 13 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए 100W की फास्ट और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर आधारित OxygenOS15 के साथ लॉन्च हुआ है।

AI फीचर्स- इसके अलावा वनप्लस 13 (OnePlus 13) में सर्कल सर्च, एआई ट्रांसलेशन, एआई अनब्लर, एआई डिटेल बूस्ट, रिफ्लेक्शन इरेज़र जैसे कई AI फीचर्स के साथ गूगल जेमिनी का भी सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें- OnePlus 13: नए साल में वनप्लस ने किया बड़ा धमाका, 6000 mAh की बाहुबली बैटरी के साथ लॉन्च किए 2 तगड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Related Articles

Back to top button