OnePlus 13: नए साल में वनप्लस ने किया बड़ा धमाका, 6000 mAh की बाहुबली बैटरी के साथ लॉन्च किए 2 तगड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
कृतार्थ सरदाना। OnePlus 13 Launch: चीनी कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपनी फ्लैगशिप वनप्लस 13 सीरीज (OnePlus 13 Series) को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने विंटर इवेंट (OnePlus Winter Event) में 2 नए स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R के साथ OnePlus Buds Pro 3 ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं।
वनप्लस 13 (OnePlus 13) के सबसे खास और आकर्षित फीचर्स पर ध्यान दें तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 5.5G को सपोर्ट करता है। यह फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है। इस फोन में 6000 mah की बैटरी लगाई गई है। नए फोन के कैमरा में Clear Burst मोड फीचर दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आया है। इसके अलावा दोनों ही फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
OnePlus 13 के फीचर्स
OnePlus 13 नीले (Midnight Ocean), सफेद (Arctic Dawn) और काले (Black Eclipse) जैसे 3 रंगों में आया है। नीले रंग में कंपनी ने बैक साइड पर वीगन लेदर डिजाइन भी दिया है। स्मार्टफोन की 6.82 इंच की स्क्रीन पर QHD डिस्प्ले मिलेगा। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है तो वहीं 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगाया गया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है जिनमें 12GB रैम 256GB स्टोरेज, 16GB रैम 512GB स्टोरेज और 24GB रैम 1TB स्टोरेज।
कैमरा पर ध्यान दें तो इस बार भी वनप्लस (OnePlus) ने Hasselblad के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाते हुए फोन में Hasselblad का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का Sony LYT-808 मेन बैक कैमरा OIS सपोर्ट के साथ लगाया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 टेलीफोटो सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। फोन में 32MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है। वनप्लस 13 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए 100W की फास्ट और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर आधारित OxygenOS15 के साथ लॉन्च हुआ है।
OnePlus 13 कीमत और उपलब्धता
OnePlus 13 (OnePlus 13) फोन के 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज की कीमत 76,999 रुपये है। जबकि 24GB रैम, 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इस फोन के तीनों वेरिएंट 10 जनवरी से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे।
OnePlus 13R के फीचर्स
वनप्लस 13R (OnePlus 13R) स्मार्टफोन काले (Nebula Noir) और क्रीम (Astral Trail) जैसे 2 रंगों में पेश हुआ है। इस फोन की 6.78 इंच की स्क्रीन पर 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 2K डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। बाज़ार में यह फोन 12 GB रैम 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम 512GB स्टोरेज के 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है।
इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया गया है, जिसमें 50MP का Sony LYT-700 मेन बैक कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में फ्रंट कैमरा 16MP का उपलब्ध है। इस फोन में भी 6000mAh की बैटरी लगाई गई है जिसके लिए 80W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है। यह फोन भी लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर आधारित OxygenOS15 के साथ लॉन्च हुआ है।
OnePlus 13R कीमत और उपलब्धता
Oneplus 13R फोन के 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। फोन के दोनों वेरिएंट 13 जनवरी से बिक्री के लिए ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे।
OnePlus Buds Pro 3 के फीचर्स
OnePlus Buds Pro 3 को नए सैफायर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें स्टेडी कनेक्ट का फीचर पेश दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों जैसी बड़ी जगहों पर ब्लूटूथ कनेक्शन को मजबूत कर बेहतर साउंड प्रदान करने का काम करता है।
इन नए बड्स प्रो 3 (OnePlus Buds Pro 3) से भारत में यूजर्स खुले क्षेत्रों में 360 मीटर दूर तक कनेक्टिविटी बनाए रख सकते हैं। OnePlus Buds Pro 3 में एक खास और अच्छा फीचर यह भी है कि बड्स को OnePlus 13 सीरीज़ के साथ कनेक्ट करने पर यूजर्स को AI ट्रांसलेशन का फीचर मिलेगा। इससे यूजर्स को बड्स में अपनी पसंद की भाषा में सुनने का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही दो लोगों के बीच की बातचीत को दूसरा यूजर अपने फ़ोन की ऐप पर अपनी पसंदीदा भाषा में अनुवाद भी देख सकेगा।
OnePlus Buds Pro 3 की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Buds Pro 3 ईयरबड्स की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह 10 जनवरी से बिक्री के लिए ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे।
वनप्लस 13 सीरीज़ सिर्फ़ स्मार्टफोन नहीं, काम और खेल के लिए बेहतरीन साथी हैं
वनप्लस इंडिया (OnePlus India) के सीईओ रॉबिन लियू (Robin Liu) ने कहा, “वनप्लस (OnePlus) में हम हमेशा सीमाओं को आगे बढ़ाने और यूजर्स केंद्रित नवाचारों को पेश करने में विश्वास करते हैं जो रोजमर्रा के अनुभव को बढ़ाते हैं।” “वनप्लस 13 सीरीज़ (OnePlus 13 Series) के साथ, हम ‘प्रो. एवरीवेयर’ (Pro Everywhere) को जीवंत कर रहे हैं। इससे हम प्रतिस्पर्धी बाज़ार में वनप्लस 13 (OnePlus 13) और वनप्लस 13R (OnePlus 13R) के जरिए प्रो-लेवल कॉन्फ़िगरेशन और अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। आप अपने आस-पास की दुनिया को कैसे कैप्चर करते हैं, आपका फ़ोन दबाव में कैसा प्रदर्शन करता है, आपके रोज़मर्रा की जीवनशैली में फिट होने वाले डिज़ाइन तक, हमने यह सब विचार किया है। वनप्लस 13 सीरीज़ (OnePlus 13 Series) के स्मार्टफ़ोन सिर्फ़ फ़ोन नहीं हैं, वे काम और खेल के लिए आपके बेहतरीन साथी हैं।
यह भी पढ़ें- OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: बैटरी और कैमरा ही नहीं वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत भी है चंगी