नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ 11 अगस्त तक रहेगी बंद, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश

सार्थक गुलाटी। हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के अस्थायी रोक को 11 अगस्त तक बढ़ा दिया है। हरियाणा सरकार की तरफ से आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मोबाइल फोन और उससे जुड़े व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से किसी भी प्रकार की गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि हिंसा के बाद 31 जुलाई से नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएँ बंद हैं।

वहीं नूंह जिले के अधिकारी ने आदेश जारी किया कि 9 अगस्त को कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी गई है।

Related Articles

Back to top button