Mangal Lakshmi: दो बहनों की कहानी वाला नया सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ जल्द शुरू होगा इस चैनल पर, दीपिका सिंह, सानिका अमित और नमन शॉ हैं प्रमुख भूमिकाओं में

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

टीवी पर बहनों की कहानी दिखाने की पुरानी परंपरा है। बरसों पहले ज़ी टीवी (Zee Tv) के ‘हम पाँच’ (Hum Paanch) और ‘अमानत’ (Amanat) तथा स्टार प्लस (Star Plus) के ‘कहीं तो होगा’ (Kahin To Hoga) जैसे सीरियल की लोकप्रियता ने इस कथानक को चरम पर पहुंचा दिया था।

इधर अब एक बार फिर दो बहनों की कहानी को लेकर एक नया सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ (Mangal Lakshmi) शुरू होने जा रहा है। जिसका प्रसारण जल्द ही कलर्स (Colors) चैनल पर होगा।

दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बना यह सीरियल दो ऐसी बहनों की कहानी है, जिसमें बड़ी बहन मंगल शादी शुदा है। वह अपनी वैवाहिक जिंदगी के कटु अनुभवों के बाद अपनी छोटी बहन लक्ष्मी के लिए जीवन साथी तलाशने में जुटी है। ऐसा जीवन साथी जिससे लक्ष्मी की ज़िंदगी संवर जाये। उसे अपने जीवन में वैसे अपमानों का सामना न करना पड़े जैसा उसे अपने पति अदित के साथ रहते हुए करना पड़ रहा है।

अदित अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने वाला क्रूर व्यक्ति है। उधर मंगल एक अच्छी बहन ही नहीं, वह बेटी, पत्नी और बहू की भूमिका में भी हर पल अपने कर्तव्य निभाने में लगी रहती है।

सीरियल में दीपिका सिंह (Deepika Singh), सानिका अमित (Sanika Amit) और नमन शॉ (Naman Shaw) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दीपिका (Deepika Singh) कहती है-‘’यह दो बहनों के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है। मैं मंगल की भूमिका से बेहद रोमांचित हूँ। ऐसी कुछ कहानियाँ मैंने अपनी जिंदगी में भी देखी हैं। इसलिए दर्शक इस कहानी से भी खुद को जुड़ा पाएंगे।‘’

जबकि सानिका (Sanika Amit) का कहना है-‘’मैं पहली बार हिन्दी सीरियल में अभिनय कर रही हूँ। मैं लक्ष्मी के ऐसे किरदार को कर रही हूँ जो सीधी साधी लड़की है। लेकिन वह अपने अधिकार और गलत बातों को चुनौतियों देने में भी पीछे नहीं रहती।‘’

यह भी पढ़ें- Qayamat Se Qayamat Tak: पुनर्जन्म पर आ रहा है नया सीरियल ‘कयामत से कयामत तक’, इस चैनल पर होगा शुरू

Related Articles

Back to top button