LG ने लॉन्च की नई साउंडबार, मिलेगा घर पर ही थियेटर वाला अनुभव

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में 2023 वर्ष की अपनी नई साउंडबार (Soundbar ) लाइनअप की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार इस नई रेंज में बेहतरीन साउंड और सुविधाजनक फीचर्स मिलेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने इस  साउंडबार को पर्यावरण में ध्यान में रखकर ही एक  स्टाइलिश लुक दिया है। इसके डिज़ाइन के कारण यह आपके घर में मनोरंजन के अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना देगा।

LG Soundbar के फीचर्स  

घर पर सिनेमा जैसा अनुभव लाने के लिए एलजी ने इन नई साउंडबार में एक शक्तिशाली और सटीक मल्टी-चैनल ऑडियो दिया है। इस साउंडबार में मौजूद फीचर ‘सेंटर-अप फायरिंग स्पीकर’ से डायलॉग स्पष्टता से सुने जा सकेंगे। इसके साथ ही यह साउंड को भी अधिक सटीकता के साथ पेश करता है।

एलजी के अनुसार उसकी नई साउंडबार से फिल्में और अन्य ओटीटी कंटेंट में एक नया अनुभव मिलेगा। नए 2023 लाइनअप का सबसे प्रमुख मॉडल LG S95QR होम सिनेमा के शौकीनों के लिए अपने आप में एक संपूर्ण पैकेज और एक आदर्श समाधान है जो 810 वॉट आउटपुट, 9.1.5 चैनल और सेंटर अप-फायरिंग स्पीकर्स पेश करता है।

एलजी के इस साउंडबार में कुल पांच अप-फायरिंग चैनल्स हैं-तीन साउंडबार पर ही और दो वायरलेस रियर स्पीकर्स- जो एक विस्तृत और गतिमान साउंडस्केप का निर्माण करते हैं। इससे यूज़र्स स्क्रीन पर चल रहे एक्शन की ओर अधिक आकर्षित होते हैं और यह मेरीडियन, डॉल्बी एट्मॉस, डीटीएस:एक्स (DTS:X) और आईमैक्स इन्हैन्स्ड कंटेंट को और भी अधिक इमर्सिव बनाता है।

इस साल प्रीमियम एस95क्यूआर को वायरलेस रियर स्पीकर्स के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसे इससे पहले मॉडल में दिए गए चार चैनल की तुलना में छह चैनल के साथ इसे पेश किया गया है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए सुविधाजनक हैं जिनके पास सीमित जगह है।

एस95क्यूआर और अन्य चुनिंदा 2023 एलजी साउंडबार्स एक अधिक संवेदनशील रिसीवर से लैस हैं,जिसमें ऑडियो की गुणवत्ता पर कोई भी विपरीत प्रभाव के बिना साउंडबार, सबवूफर और रियर स्पीकर्स के बीच अधिक अंतर रखना संभव हो पाता है।

कंपनी के अनुसार इसमें वायरलेस कनेक्शन स्टेबिलिटी के अधिक बेहतर होने के कारण ऑडियो आउटपुट में कोई भी ड्रॉप या लैग नहीं मिलता है।

इस प्रकार एलजी के प्रीमियम साउंडबार मॉडल्स बाधारहित तरीके से ध्वनि को सुनने का आनंद सुनिश्चित करते हैं। वहीं, मेरिडियन ऑडियो हॉरिज़ोन टेक्नोलॉजी वाला म्यूज़िक मोड 2023 साउंडबार्स के लिए दो चैनल ऑडियो को 9.1.5-चैनल्स में अप-मिक्स करना संभव बनाते हैं जिससे अधिक वास्तविक एकॉस्टिक सराउंड साउंड का अनुभव प्राप्त होता है।

एलजी के नए आधुनिक मॉडल्स IMAX Enhanced3, Dolby Atmos और DTS:X2 को सपोर्ट करते हैं जो फिल्मों के शौकीनों को उनके अपने घर या प्रायवेट थिएटर की आरामदायक जगह में विश्वसनीय सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद ले पाना संभव बनाते हैं। नए एलजी साउंडबार्स मेरीडियन ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं, जो कम्पैटिबल कंटेंट को प्ले करते हुए थ्री-डाइमेंशनेलिटी ऑडियो को एक नए स्तर पर ले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button