Lava Yuva 2 Pro बिक्री के लिए अब अमेज़न पर हुआ उपलब्ध

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी Lava ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है। यह फोन लावा की आधिकारिक वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। लेकिन अब लावा ने इस फोन को अमेज़न पर भी उपलब्ध करा दिया है।

Lava Yuva 2 Pro फोन के सबसे खास फीचर्स की बात कर करें, तो यह दिखने में iPhone जैसा लगता है। इस कारण जो लोग महंगा iPhone नहीं खरीद पाते उनके लिए यह एक विकल्प है। इससे आईफोन के फीचर्स नहीं तो कम से कम उसके जैसा दिखने वाला फोन तो यूजर्स आसानी से ले सकते हैं।

Lava Yuva 2 Pro के फीचर्स

1 डिज़ाइन– लावा ने अपने नए फोन में प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन दिया है। फोन के पीछे बना कैमरा सेटअप, इसे दिखने में iPhone Pro जैसा बनाता है।

2 डिस्प्ले– इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा।

3 प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन को MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

4 कैमरा- लावा के इस फोन में 13 MP का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5 रैम और मेमोरी– इस फोन में 4 GB की रैम के साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है। तो वहीं फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 256 GB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।

6 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 10W की टाइप सी चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।

7 नेटवर्क- यह फोन 4G नेटवर्क पर काम करेगा।

8 ओएस– यह फोन Android 12 के साथ लांच हुआ है। कंपनी के अनुसार इस फोन में 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।

9 अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम, 5 mm जैक जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

10 रंग- लावा ने युवा 2 प्रो को ग्लास ग्रीन, ग्लास लेवेंडर और ग्लास व्हाइट जैसे 3 रंगों में पेश किया है।

Related Articles

Back to top button