Lava Probuds N31: लावा ने लॉन्च किया कम कीमत में नया नेकबैंड, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी लावा (Lava) स्मार्टफोन के साथ ऑडियो उपकरणों में भी अपनी जगह बनाती जा रही है। इसी को देखते हुए लावा ने अब अपना नया नेकबैंड Probuds N31 लॉन्च किया है।

कंपनी ने इसके प्रचार के लिए “Slay the Limits” नाम से एक विशेष टैगलाइन भी रखी है। इसका अर्थ सीमाओं को तोड़ना है।

Lava Probuds N31 के फ़ीचर्स 

लावा प्रोबड्स एन 31 (Probuds N31) नेकबैंड में ENC (Environment Noise Cancellation) का फ़ीचर दिया गया है। इसमें Pro Game Mode भी दिया गया है जिससे गेमर्स को 60 ms की लो लेटेंसी मिलेगी।

इस नेकबैंड में 280 mah की बैटरी लगी हुई है, कंपनी के अनुसार यह फुल चार्ज होने पर 45 घंटे से भी ज़्यादा का प्ले टाइम दे सकता है। इसमें टाइप सी फ़ास्ट चार्जिंग का फ़ीचर भी दिया गया है, जिससे यह 10 मिनट की चार्जिंग पर 12 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है।

Probuds N31 को IPX6 की रेटिंग है मिली है जो वॉटरप्रूफ बनाती है। इस नेकबैंड में ब्लूटूथ Bluetooth का लेटेस्ट 5.3 वर्जन है।

लावा के इस नेकबैंड में हाई बेस साउंड मिलता, इसमें 10 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स के साथ डुअल पेयरिंग का फ़ीचर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वॉइस असिस्टेंट इनेबल्ड का फीचर मौजूद है जो गूगल और ऐपल के डिवाइस को सपोर्ट करता है।

लावा ने प्रॉबड्स एन 31 के डिजाइन में हाई क्वालिटी का सिलिकॉन मैटेरियल लगाया है जो लंबे समय तक चलता है। इसके साथ ही नेकबैंड के बड्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है ताकि चलते या दौड़ते समय कानों से बड्स नीचे ना गिर जायें।

Lava Probuds N31 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर 

Lava Probuds N31 Firefly Green, Wild Red, और Panther Black जैसे 3 कलर्स में आया है। इसकी कीमत कंपनी ने 999 रुपये रखी है। यह 12 अप्रैल से लावा की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

 

 

Related Articles

Back to top button