Lava अब अपने फोन के साथ दे रहा है ऑनलाइन पढ़ाई करने की फ्री सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी Lava प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Digital India मिशन में हर तरफ से अपना हाथ बटाने में लगी है। एक ओर जहां लावा देश में सस्ते 4G के साथ 5G स्मार्टफोन भी पेश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कंपनी अब डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास को भी बढ़ाने का काम कर रही है। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने हाल ही में स्वदेशी ऐडटेक प्लेटफॉर्म Doubtnut के साथ साझेदारी की है। इससे लावा अपने छात्रों को स्मार्टफोन के ज़रिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगी।

लावा के अनुसार उसके आने वाले सभी स्मार्टफोन में यूजर्स को डाउटनट ऐप प्री-लोडेड मिलेगी। इतना ही नहीं लावा ग्राहकों को इस ऐप की सब्सक्रिप्शन भी देगी, जिससे छात्र अपने घर बैठे डिजिटल रूप में शिक्षा ले सकेंगे। इसके अलावा छात्र डाउटनट के इंस्टेन्ट डाउट सोल्विंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी पा सकेंगे।

इस साझेदारी पर लावा इंटरनेशनल के प्रेज़ीडेन्ट एवं बिज़नेस हैड सुनील रैना ने बात करते हुए कहा, ‘‘यह साझेदारी देश भर में बड़ी संख्या में छात्रों तक हमारी पहुंच बढ़ाएगी। इसके माध्यम से हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवाओं को अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने का मौका मिले।”

डाउटनट के संस्थापक आदित्य शंकर ने इस साझेदारी पर कहा, ‘‘हमें खुशी है कि ‘गर्व के साथ भारतीयता की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए हमें लावा परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला है। एक साथ मिलकर हम छात्रों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव लाना चाहते हैं। हमारे 1 साल के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ, छात्र हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में डाउटनट के प्रिमियम कोर्सेज़ का एक्सेज़ पा सकेंगे।”

डाउटनट ऐप के ऑनलाईन कोर्सेज़ 24/7 सुलभ हैं, इसके अलावा छात्रों के सवालों का तुरंत समाधान डाउटनट की खासियत है, जिसके ज़रिए छात्रों को सवाल की तस्वीर पर क्लिक करते ही इसका जवाब मिल जाता है। इससे वे तुरंत वीडियो सोल्युशन पा सकते हैं।

लावा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। कंपनी के नए स्मार्टफोन Lava Yuva Pro 2 में Doubtnut की 1 साल की फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रही है।

 

Related Articles

Back to top button