IIMCAA Awards 2025: पत्रकार संदीप राजवाड़े को मिला रिपोर्टर ऑफ दि ईयर (पब्लिशिंग) का पुरस्कार

नई दिल्ली। भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) एलुमनाई एसोसिएशन (IIMCAA) के वार्षिक पुरस्कार 2025 की घोषणा रविवार 25 फरवरी की रात को की गई। दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में IIMCAA Awards 2025 में अलग अलग श्रेणी के 13 अवॉर्ड्स दिए गए।
इन अवॉर्ड्स में जागरण न्यू मीडिया (प्राइम) के डिप्टी एडिटर संदीप राजवाड़े (Sandeep Rajwade) को रिपोर्टर ऑफ दि ईयर (पब्लिशिंग) के पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि संदीप राजवाड़े (Sandeep Rajwade) को यह अवॉर्ड पंजाब से लड़कियों को नौकरी दिलाने के झांसे में लेकर अरब देशों में भेजे जाने और उनके शोषण की ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए दिया गया।
इनको भी मिला पुरस्कार
IIMCAA Awards 2025 में देशभर से आई बेहतर कामों की एंट्रीज में ज्यूरी ने अलग अलग कैटगरी में 13 अवॉर्ड्स दिए। इसमें बीबीसी हिंदी की सर्वप्रिय सांगवान को जर्नलिस्ट ऑफ दि ईयर, पल्लव जैन को एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ दि ईयर, एबीपी न्यूज की आजतिका सिंह को रिपोर्टर ऑफ दि ईयर (ब्रॉडकास्ट), न्यूजरील एशिया की हर्षिता राठौर को प्रोड्यूसर ऑफ दि ईयर, जनयुगम के आर सम्बन को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ दि ईयर (पब्लिशिंग), कनक न्यूज के अनुज कुमार दास को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ दि ईयर (ब्रॉडकास्ट), पंकज बोरा को एड पर्सन ऑफ दि ईयर, आशीष शुक्ला को पीआर पर्सन ऑफ द ईयर, एवियन वी को पीआर एजेंसी ऑफ दि ईयर, कैजान को डिजिटल एजेंसी ऑफ दि ईयर का अवॉर्ड दिया गया।
इसके अलावा ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड्स में रूरल इंडिया के उमेश कुमार को रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग), दैनिक भास्कर की शिवांगी सक्सेना को रिपोर्टर ऑफ दि ईयर (पब्लिशिंग) और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की रजनी उपाध्याय को पीआर पर्सन ऑफ दि ईयर का अवॉर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में IIMC के सिल्वर जुबली एलुमनाई बैच को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- Moto G35 5G Review: कैसा है मोटोरोला का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, जानिए इस रिव्यू में