Moto G35 5G Review: कैसा है मोटोरोला का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, जानिए इस रिव्यू में

कृतार्थ सरदाना। मोटोरोला (Motorola) ने पिछले दिनों अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) बाज़ार में उतारा था। इस फोन की कीमत 9,999 रूपये है जिससे यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। कंपनी ने मुझे यह फोन रिव्यू के लिए भेजा। मैंने भी इस फोन को करीब 25 दिन इस्तेमाल कर जाना कि कम कीमत में कंपनी ने ये फोन कैसा बनाया है।

डिब्बे में क्या क्या है

मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) फोन के डिब्बे में फोन के साथ 20 वॉट का चार्जर (एडाप्टर और केबल), बैक कवर, सिम टूल और फोन से जुड़े कुछ मैनुअल मिलते हैं।

डिजाइन

यह फोन हरे (Leaf Green), लाल (Guava Red), और काले (Midnight Black) जैसे 3 रंगों में पेश हुआ है। मेरे पास कंपनी ने फोन को लाल (Guava Red) कलर में भेजा है। मोटो जी35 (Moto G35 5G) की बैक साइड पर वीगन लेदर फिनिश डिजाइन दिया गया है। इस कारण फोन दिखने में सुंदर और आकर्षित लगता है।

इस फोन की मोटाई 7.9 एमएम और वजन 185 ग्राम है। स्मार्टफोन की बैक साइड पर कैमरा सेटअप और मोटोरोला का लोगो बना हुआ मिलता है। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे और राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर्स और गूगल असिस्टेंट/ पावर बटन दिया गया है। फोन के नीचे बॉटम साइड पर 3.5 एमएम जैक, टाइप जी चार्जिंग जैक और डॉल्बी एटमॉस से लेस स्पीकर ग्रिल मौजूद है। तो वहीं टॉप साइड पर डॉल्बी एटमॉस की ब्रांडिंग हो रखी है।

मोटोरोला (Motorola) ने फोन के डिजाइन में कोई कमी नहीं रखी है। सस्ते फोन होने के बावजूद फोन दिखने में आकर्षित लगता है। इसके साथ ही कोई इस फोन को देख यह नहीं बिलकुल नहीं सोच सकेगा कि यह 10,000 रूपये वाला एक सस्ता स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले

मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) अपने सेगमेंट का इकलौता फोन है जिसकी 6.7 इंच की स्क्रीन पर फुल एचडी डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। कंपनी ने बेहतर डिस्प्ले के लिए इस फोन में विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी का फीचर दिया है। इस फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 (Corning Gorilla Glass 3) से लेस है। इसके अलावा फोन में स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी (Smart Water Touch Technology) फीचर भी दिया है जिससे गीले हाथों से भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।

मैंने इस फोन में यूट्यूब पर ’प्रदीप सरदाना शो’, पुनर्वास टीवी, नरेन्द्र मोदी चैनल के साथ ‘स्काई फोर्स’ फिल्म के ट्रेलर और ‘द डिप्लोमेट’ का टीजर भी देखा। फिल्म के ट्रेलर फुल एचडी में देखने में अच्छे लगे। अपनी रेंज के अनुसार मोबाइल का डिस्प्ले बढ़िया है।

परफॉर्मेंस

मोटोरोला (Motorola) ने इस फोन में UNISOC T760 प्रोसेसर लगाया है जो इस सेगमेंट का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। फोन में एक्सपेंडेबल रैम और एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है।

मैंने मोटो जी35 5जी मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) फोन में ‘सबवे सर्फर्स’, एंग्री बर्ड्स और asphalt 8 जैसी गेम्स खेलकर देखी। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट के कारण मैं इन गेम्स को अच्छे से खेल पाया। हालांकि बीजीएमआई खेलने में हैंग की समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि यह एक सस्ता स्मार्टफोन है।

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन (Motorola G35 5G) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 (Android 14) के साथ पेश हुआ है लेकिन कंपनी एंड्रॉयड 15 (Android 15) का अपग्रेड देने की गारंटी दे रही है। इसके साथ ही कंपनी 3 साल तक का सिक्युरिटी अपडेट भी देगी।

यह फोन डुअल सिम है। मोटो जी35 (Moto G35 5G) में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) से लेस डुअल स्पीकर्स लगाए गए हैं। इस कारण स्मार्टफोन की साउंड सैमसंग, वीवो और ओप्पो के इस रेंज के स्मार्टफोन से काफी बेहतर मिलती है।

फोन को आईपी 52 की रेटिंग भी दी गई है जो फोन को पानी की बूंदों और धूल से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। यह मोबाइल 5जी है जो 5जी के सभी 12 बैंड को सपोर्ट करता है।

कैमरा

मोटो जी35 (Moto G35 5G) फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 MP का मेन क्वॉड पिक्सल बैक कैमरा और 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ्लैश के साथ लगाया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इस फोन से 4K पर भी वीडियो शूट की जा सकती है। कैमरा के लिए फोन में पोट्रेट, नाइट विजन, पैनोरमा, स्लो मोशन के साथ प्रो मोड का विकल्प भी मिलता है।

मैंने मोटो जी35 (Moto G35 5G) स्मार्टफोन से कुछ तस्वीरें खींची जिन्हें बिना किसी फ़िल्टर के यहां पोस्ट किया गया है। आप भी देखिये इन तसवीरों को।

कुल मिलाकर इस फोन का कैमरा अच्छी फोटो खींच सकता है। अच्छी बात यह भी है कि लो लाइट में भी फोन का कैमरा अच्छे फोटो खींच लेता है। अपनी कीमत के अनुसार मोटोरोला के इस फोन का कैमरा काफी अच्छा है।

बैटरी

मोटो जी35 (Moto G35 5G) में 5000 mah की बैटरी लगाई गई है। कंपनी साथ में 20W का टर्बो चार्जर भी दे रही है जिससे फोन को फुल चार्ज होने के लिए 2.30 घंटे लगते हैं।

मैंने इस फोन में दिन भर कॉलिंग के साथ गूगल क्रोम पर पुनर्वास ऑनलाइन डॉट कॉम (punarvasonline.com) खोल खबरें पढ़ी। इसके साथ ही मैंने इस फोन में यूट्यूब, नरेन्द्र मोदी ऐप, जीमेल, गूगल सर्च ऐप, व्हाट्सऐप, भीम, एक्स, लिंक्ड इन, फेसबुक, जियो सावन जैसी ऐप्स चलाई। इनके अलावा हर रोज 10 मिनट गेम खेली। फोन की बैटरी सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक साथ देती है। बैटरी सेवर मोड पर फोन 1 घंटे और अधिक चल जाता है।

मेरी राय

मोटोरोला (Motorola) ने मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) को सस्ती कीमत में कई अच्छे और आकर्षित फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा है। ऐसे में फोन के अंदर जो खामी मिलती भी है वो कम कीमत होने के कारण है। यह फोन डिज़ाइन, प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी में अपनी रेंज के अन्य फोन से बेहतर है। अगर आप एक सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) आपके लिए ही बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 Review: गूगल के इस स्मार्टफोन में हैं लाजवाब फीचर्स की भरमार, सैमसंग ही नहीं आईफोन 16 भी पड़ जाता है फीका

Related Articles

Back to top button