IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक होगा चौथा टेस्ट मैच, 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें रांची पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के खिलाड़ी 21 और 22 फरवरी को अभ्यास करेंगे। इधर मैच के लिए मंगलवार से टिकटों की बिक्री काउंटर से शुरू हो चुकी है।

तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने राजकोट टेस्ट में चौथे दिन इंग्लैंड को 122 रनों पर समेट कर रिकॉर्ड 434 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 39 ओवर और 4 गेंदों का सामना कर पाई। मार्क वुड 33 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाए। इसी टेस्ट मैच में भारत ने सर्वाधिक अंतर से ये जीत हासिल की।

यशस्वी जयसवाल का दूसरा दोहरा शतक, रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी, शुभमन गिल की 91 रन की पारी और नवोदित सरफराज खान की 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी तीसरे टेस्ट के कुछ मुख्य आकर्षण रहे।

इसके साथ ही जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे भारत ने 556 रनों की कुल बढ़त के साथ 4 विकेट पर 430 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

Related Articles

Back to top button