पत्रकारिता और जनसंचार के सबसे बड़े संस्थान IIMC को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, अनुराग ठाकुर ने जाहिर की खुशी

शिक्षा मंत्रालय ने पत्रकारिता और जनसंचार के अग्रणी संस्थान, भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की सलाह पर विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है।

यह आईआईएमसी (IIMC), नई दिल्ली तथा जम्मू (जम्मू-कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित इसके पांचों क्षेत्रीय परिसरों पर भी लागू होगी।

इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी (IIMC) अब डॉक्टरेट की डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत है।

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस निर्णय को लेकर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आभार जताया। उन्होंने कहा यह विश्वविद्यालय की एक नयी शुरुआत है। अब पाठ्यक्रम में नए कोर्स भी जुड़ेंगे और इन सबका लाभ छात्रों को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button