Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वासियों का नहीं किया पुनर्वास, भाजपा आएगी तो हर बेघर को मिलेगा घर, बोले वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को भाजपा के झुग्गी सम्पर्क विस्तार अभियान संयोजक विष्णु मित्तल की उपस्थिती में नेहरु कैम्प, पटपड़गंज विधानसभा के लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उनसे कहा कि मैं वादा करता हूं की भाजपा सत्ता में आयेगी तो हम इस नेहरु कैम्प को जनवरी 2026 तक सफाई के मामले में मॉडल झुग्गी बस्ती बनायेंगे।

नेहरू कैम्प में बुलाये पत्रकार सम्मेलन में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दस साल में अरविंद केजरीवाल ने नरेला आदि में राजीव आवास योजना के 50000 फ्लैट खंडहर कर दिये पर किसी झुग्गी वाले को एक फ्लैट नही दिया। उन्होंने कहा कि यह अजीब विडम्बना है की अरविंद केजरीवाल ने दस से अधिक साल में दिल्ली की एक भी झुग्गी बस्ती को मॉडल बस्ती बनाने के लिए अथवा उनमे रहने वालों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कोई काम नही किया है। 10 साल गवाह है अरविंद केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं — उनका जीवन सुधार नही सकते।

भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आज झुग्गी वालों को कह रहे हैं की भाजपा उनके लिए कुछ नही करेगी, मैं  केजरीवाल से सवाल पूछता हूं — आप दस साल से अधिक से सत्ता में हो कृप्या बतायें आपकी सरकार के डयूसिब या अन्य किसी विभाग ने एक भी जगह झुग्गी वासियों के बेहतर पुनर्वास के लिए क्या कोई काम किया।

फ्री बिजली-पानी नहीं मिल रहा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं मैं गरीबों को फ्री बिजली देता हूं, पर मनीष सिसोदिया के पूर्व विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के इस नेहरू झुग्गी कैम्प वालों को 2 हजार से 8 हजार तक के मासिक बिल मिल रहे हैं, पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं। यह खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल के विभिन्न दावों के बावजूद आज दिल्ली के गरीब झुग्गीवासी परिवार जो कमाते हैं वह बिजली का बिल एवं पानी खरीदने का खर्च निगल जाता है।

भाजपा नेता सचदेवा ने आगे कहा “हर गरीब जानता है — मोदी जी ने गांव गांव – शहर शहर में लाखों नही करोड़ों घर दिए हैं — और इसीलिए आज हर झुग्गीवासी भाजपा की ओर देख रहा है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के हर गरीब को भाजपा की गारंटी दी :

1. झुग्गी वाले चाहेंगे तो झुग्गी बस्ती जहां हैं वहीं रहेंगी।

2. जहां झुग्गी वहां मकान की स्कीम झुग्गी बस्ती वालों को उपलब्ध रहेगी।

3. झुग्गी वालों को डयूसिब/ डी.डी.ए. वैकल्पिक मकान / फ्लैट देगें।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इन सबसे ऊपर हमारा संकल्प है कि दिल्ली के हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के वायदें, होर्डिंग्स और नियत सब फर्जी हैं, यूपी-बिहार के लोगों को नकली वोटर कहने पर पूर्व सीएम पर भड़के मनोज तिवारी

Related Articles

Back to top button