ICC World Cup 2023: IND V/s SA: दक्षिण अफ्रीका को भी भारत ने धूल चटाई, जीता लगातार 8वां मैच, कोहली और जडेजा ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

भारत ने ‘फाइनल की ड्रेस रिहर्सल’ माने जा रहे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी करने वाले विराट कोहली, पांच विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत को कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद तेज शुरुआत दी। कोहली (नाबाद 101) और श्रेयस अय्यर (77) के बीच 134 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाये।

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक रन बना चुके क्विंटोन डिकॉक (5) दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।

कोहली का 49वां शतक, सचिन के रिकाॅर्ड की बराबरी

अपने 35वें जन्मदिन पर विराट कोहली ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी की। उन्होंने अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया। तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे। सचिन के नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, जबकि कोहली का यह 79वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है, उन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में एक शतक बनाया है।

Related Articles

Back to top button