Happy Birthday Anandji: संगीतकार आनंदजी हुए 92 साल के, आज भी फिल्म संगीत की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर लेते हैं हिस्सा

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
फिल्म संगीत की दुनिया में कल्याणजी आनंदजी (Kalyanji–Anandji) की जोड़ी जो लोकप्रियता पाई उसकी गूंज आज भी है। करीब 250 फिल्मों में संगीत देने वाली इस जोड़ी की 39 फिल्मों ने सिल्वर जुबली मनाई तो 17 फिल्मों ने गोल्डन जुबली। साथ ही वे हिन्दी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले पहले संगीतकार भी हैं। इन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘सरस्वती चंदर’ फिल्म के लिए मिला था, जिसके ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में’ जैसे गीतों ने धूम मचा दी थी। इन्हें और भी कई पुरस्कार मिले जिनमें देश के सर्वोच्च चौथे नागरिक सम्मान पदमश्री के साथ फिल्म ‘कोरा कागज’ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी है।
फिल्म संगीत की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
कल्याणजी आनंदजी (Kalyanji–Anandji) की जोड़ी तब टूट गयी थी जब कल्याणजी (Kalyanji) का अगस्त 2000 में निधन हो गया। उसके बाद इनके छोटे भाई आनंदजी (Anandji) अब फिल्मों में संगीत तो नहीं दे रहे। लेकिन कुछ समय पहले मुंबई में आनंदजी (Anandji) के घर में उनसे एक यादगार मुलाक़ात हुयी तो देखा फिल्म संगीत की विभिन्न गतिविधियों में वह आज भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। दो मार्च 1933 को गुजरात के कच्छ में जन्मे आनंदजी (Anandji Virji Shah) 2 मार्च को 92 बरस के हो गए हैं।
करीब 1200 गीतों कों अपनी धुनों से सजाया
सन 1960 में आई मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की पहली फिल्म ‘छलिया’ (Chhalia) में पहली बार कल्याणजी आनंदजी (Kalyanji–Anandji) की जोड़ी के रूप में इनका संगीत आया। हालांकि इनके भाई कल्याणजी (Kalyanji) इससे पहले फिल्म ‘नागिन’ (Naagin) में हेमंत कुमार के सहायक बनकर संगीत दे चुके थे। उसके बाद तो दिल भी तेरा हम भी तेरे, जब जब फूल खिले, हिमालय की गोद में, उपकार, जॉनी मेरा नाम, सच्चा झूठा, होली आई रे, गीत, पूरब और पश्चिम, ज़ंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, विधाता, धर्मात्मा, कुर्बानी, जाँबाज और त्रिदेव जैसी बहुत सी फिल्मों के लिए करीब 1200 गीतों कों इन्होंने अपनी धुनों से सजाया।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Kamini Kaushal: 98 बरस की हो गईं दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल, कई यादगार फिल्मों में काम किया