Happy Birthday Kamini Kaushal: 98 बरस की हो गईं दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल, कई यादगार फिल्मों में काम किया

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) देश की एक ऐसी दिग्गज अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई हिट और यादगार फिल्में तो दी हीं। साथ ही कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए जिनके कारण उनको अक्सर याद किया जाता है। हिन्दी सिनेमा की यह बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) अब 25 फरवरी को अपना 98 वां जन्म दिन मना रही हैं।
अपनी फिल्म ‘बिराज बहू’ के लिए 1954 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार पा चुकी कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) अपने दौर की एक ऐसी हीरोइन थीं कि उनके अभिनय और सुंदरता के चर्चे जगह जगह होते थे। हालांकि सुंदर तो वह आज भी हैं। कुछ समय पहले तक फ़िल्मकार उन्हें फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव देते रहे। लेकिन वह कभी कभार ही किसी फिल्म के लिए हाँ कहती थीं। जैसे वह कुछ समय पहले ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) यानि डॉ कबीर की दादी के रूप में आयीं। तो उससे पहले ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) में वह राहुल (Shahrukh Khan) की दादी बनी थीं। लेकिन पिछले दो बरस से वह शारीरिक दुर्बलता के कारण अब काम करने में असहज हैं।
75 साल फिल्मों में काम किया
यह बड़ी बात है कि फ़िल्मकार चेतन आनंद (Chetan Anand) की फिल्म ‘नीचा नगर’ (Neecha Nagar) से 1946 में अपनी फिल्म यात्रा शुरू करने वाली कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) ने करीब 75 साल फिल्मों में काम किया। उनके बरसों के शानदार काम का असर यह भी है कि उनके जन्म दिन पर विभिन्न पीढ़ियों के लोग उन्हें बधाई देते हैं। यहाँ तक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) के जन्म दिन पर फूलों के साथ अक्सर अपनी बधाई भिजवाते रहे हैं।

कामिनी कौशल से मैं कई बार मिल चुका हूँ
यह मेरा सौभाग्य रहा है कि सिने इतिहास की इन बेमिसाल अभिनेत्री कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) से मैं कई बार मिला। उन्हें कई बार इंटरव्यू किया। जबकि फोन पर तो बातचीत अभी भी होती रहती है। कुछ बरस पूर्व जब मैं उनसे मुंबई में उनके घर पर मिला तब वह एक दम फिट थीं।
बड़े बेटे के निधन के बाद बुरी तरह टूट गईं कामिनी कौशल
लेकिन कोरोना काल में जब उनके बड़े बेटे राहुल सूद का निधन हो गया तो उसके बाद वह बुरी तरह टूट गईं। राहुल जिन्हें कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) बंटी कहकर बुलाती थीं। वह अपनी माँ के बेहद करीब थे। एक तो वह उनके बड़े बेटे थे। दूसरा राहुल ही मुंबई में उनके साथ रहते थे। जबकि उनके दो और बेटे श्रवण और विदुर अमेरिका और ब्रिटेन में रहते रहे। राहुल हर साल अपनी मॉम का बर्थड़े बहुत उत्साह से मनाते थे, उनका बहुत ख्याल रखते थे। हालांकि अब उनके छोटे बेटे विदुर अपनी माँ का एकाकीपन और दुख दूर करने के लिए लंदन से मुंबई आ गए हैं।
मैं पिछले कुछ बरसों से हर साल कामिनी जी (Kamini Kaushal) को जन्म दिन की बधाई देता रहा हूँ। लेकिन जब मैंने उन्हें राहुल के निधन के बाद आए उनके जन्म दिन पर बधाई दी थी तो तब वह काफी निराश थीं। हमेशा खुशी खुशी बात करने वाली कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) ने तब मुझसे बस इतना कहा था- “मैं बहुत दुखी हूँ।“
कई यादगार फिल्मों में काम किया
कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) आग, शहीद, शबनम, आरजू, जिद्दी, पूनम, उपकार, दो रास्ते, उपहार, शोर, संन्यासी, प्रेम नगर, स्वर्ग नर्क, गुमराह और हर दिल जो प्यार करेगा जैसी कितनी ही यादगार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहाँ आदमी और इंसान, जेल यात्रा, दो भाई, शहंशाह, बिखरे मोती, बड़े सरकार, राखी, पारस, आँसू, नाइट क्लब, गोदान, जेलर, हीर राँझा, बैंक मैनेजर, धरती, यादगार, रोटी कपड़ा और मकान, इश्क पर ज़ोर नहीं, दस नंबरी, कैद, चोरी चोरी और अपने रंग हज़ार जैसी कई और फिल्में भी उनके खाते में हैं।
कामिनी कौशल से शादी करना चाहते थे दिलीप कुमार
फिर कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) को इसलिए भी याद किया जाता है कि अपने समय में वह सबसे आधुनिक अभिनेत्री थीं। साथ ही इसलिए भी कि कभी दिलीप कुमार उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन कामिनी ने उस दौर के बेमिसाल अभिनेता दिलीप कुमार को शादी के लिए इंकार कर सभी को चौंका दिया था। दिलीप कुमार की लोकप्रियता का आलम तब यह था कि कितनी ही अभिनेत्रियाँ और सुंदरियाँ उनसे शादी के लिए मचलती थीं।
फिल्म ‘शहीद’ से पहली बार साथ आए
दिलीप कुमार-कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) 1948 में फिल्म ‘शहीद’ से पहली बार साथ आए तो उनकी जोड़ी की यह पहली फिल्म ही हिट हो गयी। साथ ही उसी बरस जब इनकी दूसरी फिल्म ‘नदिया के पार’ आई तो वह भी खूब चली। इन्हीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप (Dilip Kumar) और कामिनी (Kamini Kaushal) एक दूसरे से प्रेम कर बैठे। लेकिन तभी कामिनी (Kamini Kaushal) की बड़ी बहन उषा सूद का निधन हो गया। उनकी दो बेटियाँ कुमकुम और कविता तब काफी छोटी थीं।
अपने प्रेम का त्याग किया
कामिनी (Kamini Kaushal) अपनी बहन के साथ अपनी भाँजियों से भी बेहद प्यार करती थीं। कामिनी (Kamini Kaushal) को लगा कि यदि उनके जीजा किसी और से शादी करेंगे तो सौतेली माँ आने से इन बच्चियों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। बस इसी विचार के चलते कामिनी (Kamini Kaushal) ने अपने प्रेम का त्याग करके अपने जीजा से शादी कर ली।
देखा जाये तो ऐसी मिसाल कम ही मिलती हैं। जब कोई अपनी बहन के बच्चों के लिए अपने प्रेम को वह भी दिलीप कुमार जैसे अभिनेता को दरकिनार कर दे।