Happu Ki Ultan Paltan: इंदौर के पान के दीवाने हुए हप्पू सिंह, बोले ‘स्वाद ने नसों को झनझना कर रख दिया’

संगीता श्री। इंदौर (Indore) की छप्पन दुकानें (Chappan Dukan) वहाँ रहने वालों को ही नहीं वहाँ पहुँचने वाले अधिकांश लोगों का आकर्षक रहती हैं। हाल ही में एंड टीवी (&tv) के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) में दरोगा हप्पू सिंह (Happu Singh) की भूमिका निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) इंदौर पहुंचे तो वहाँ के फायर पान (Fire Paan) के दीवाने हो उठे। उन्हें यह पान इतना पसंद आया कि वह तीन पान खा गए। उनका यह अंदाज देख उनकी दबंग दुल्हनिया राजेश (गीतांजलि मिश्रा) भी हैरान रह गयी।

हाल ही में इस हास्य धारावाहिक ने अपने प्रसारण के 5 साल पूरे किए हैं। इस खुशी में मुंबई में तो सेट पर उन्होंने जश्न मनाया ही। साथ ही ये लोग उज्जैन में महाकाल से आशीर्वाद लेने भी जा पहुंचे।

गीतांजलि (Geetanjali Mishra) कहती है-‘’मैं तो इंदौर का फायर पान पहले भी खा चुकी हूँ। लेकिन जब योगेश (Yogesh Tripathi) छप्पन दुकान (Chappan Dukan) से खाने-पीने की बहुत चीज़ें खा चुके तो मैंने हाजमे के लिए उन्हें पान खाने के सलाह दी। वह पहले तो यह लपटों वाला पान खाने के लिए तैयार नहीं हुए। पर बाद में वह एक के बाद एक तीन पान खा गए।‘’

पान के पहले स्वाद ने ही नसों को झनझना कर रख दिया

योगेश (Yogesh Tripathi) कहते हैं- मुझे पान का शौक है। लेकिन इससे पहले मुझे बनारस का पान (Banaras Paan) अच्छा लगा था। लेकिन अब मैंने देखा इंदौर का पान (Indore Paan) भी बनारस से कम नहीं। अंगारों वाले इस पान के पहले स्वाद ने ही नसों को झनझना कर रख दिया। यह एक मजेदार अनुभव था। बाद में मैंने अपने परिवार के लिए इंदौर की नमकीन आदि भी पैक कराईं तो वो भी बेमिसाल निकलीं।‘’

यह भी पढ़ेंMangal Lakshmi: 56 भोग बनाने में दीपिका सिंह को काम आया अनुभव

Related Articles

Back to top button