भारत सरकार सूडान में रख रही है अपने नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल

सूडान में बढ़ते तनाव और अशांति के बीच भारत, वहां भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र और विभिन्‍न देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। सूत्रों ने बताया है कि अमरीका, ब्रिटेन, सउदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात की वहां प्रमुख भूमिका है और इनका सहयोग लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत के विदेश मंत्री ने सउदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों के साथ बात की है और दोनों देशों ने मौके पर व्‍यावहारिक समर्थन देने का भरोसा दिलाया है।

भारत सरकार ने नई दिल्‍ली में विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्‍थापित किया है। खारतोम में दूतावास व्‍हाट्स एप ग्रुप सहित कई तरीकों से भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है।

हालांकि सुरक्षा की चिंताओं के कारण लोगों के स्‍पष्‍ट विवरण को साझा नहीं किया गया। सूत्रों ने बताया है कि सूडान की सडकों पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और ऐसी स्थिति में आना-जाना बहुत जोखिमपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button