दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया, आशीष सूद बोले एक भी अवैध घुसपैठियों को रहने नहीं देंगे

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से शुक्रवार 6 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। जो ट्रांसजेंडर बनकर इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल थे। इस संबंध में दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस संबंध में दिल्ली पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए और कहा कि दिल्ली में एक भी अवैध घुसपैठियों को रहने नहीं दिया जाएगा।
गृह मंत्री ने बताया “सदन में भी मैंने अपने बजट भाषण में इस बात का जिक्र किया था कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही दिल्ली के लामपुर स्थित डिटेंशन सेंटर को अपने कब्जे में ले लेगी। हम पुलिस के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सभी अवैध घुसपैठियों के साथ-साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों और घुसपैठियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमारी सरकार अवैध घुसपैठियों की दिल्ली से बाहर करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”
आशीष सूद ने आगे कहा “दिल्ली सरकार राजधानी में एक भी अवैध घुसपैठियों को रहने नहीं देगी। यह हमारी प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि कि हम इसपर आगे बढ़कर तेजी से काम कर रहे हैं और इसके बहुत जल्द देश की राजधानी में साकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी सरकार दिल्ली के नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है।”