दिल्ली के छात्र कर सकेंगे NEET और CUET की फ्री में कोचिंग, सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य संवारने और सशक्त बनाने की दिशा में गुरुवार 27 मार्च को दिल्ली सरकार ने एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में दिल्ली शिक्षा निदेशालय, NCT दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा परिसर में NSDC इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय ( भारत सरकार) और फिजिक्स वाला लिमिटेड की संयुक्त पहल BIG के साथ अहम समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।

BIG और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ किया समझौता

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में हुए समझौते के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1,63,000 बच्चों को NEET और CUET की प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को देश भर के मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए सरकार ने BIG और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ मिलकर अहम समझौता किया है।

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दिल्ली के छात्रों को अगामी 2 अप्रैल से लेकर 2 मई 2025 तक प्रतिदिन 6 घंटे की ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी, जिसमें भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय को भी शामिल किया गया है।

प्रतिदिन 6 घंटे और कुल 180 घंटे की क्लासेस मिलेगी

समझौता ज्ञापन के तहत छात्रों को प्रतिदिन 6 घंटे और तीस दिनों में कुल 180 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी। जिससे भविष्य में सरकारी स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे देश के अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए सेलेक्ट हो सकेंगे और डॉक्टर और इंजीनियर की कठिन प्रवेश परीक्षा को पास करने का छात्रों का ख्वाब पूरा हो पाएगा।

समझौते के अंतर्गत इस कार्यक्रम में संरचित संशोधन के लिए पीडीएफ नोट्स के साथ छात्रों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए नियमित रूप से परीक्षण और निरंतर सहायता प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है।

इस अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा “शिक्षा निदेशालय (DOI) के छात्रों को एनईईटी-2025 (NEET 2025) और सीयूईटी-2025 (CUET 2025) की तैयारी के लिए 30 दिवसीय मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने के अहम समझौता किया गया है। जिससे मेडिकल कॉलेजों के साथ ही देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। हमारी सरकार की अनूठी पहल से दिल्ली के स्कूलों के एक लाख 63 हजार छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। दिल्ली के अधिक से अधिक छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर बनने और देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने का सपना भी साकार होगा।”

समझौते के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि “यह ऐतिहासिक समझौता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में पूरी की गई है। हमारी सरकार ने दिल्ली के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए NEET 2025 और CUET (UG) 2025 की तैयारी करने वाले छात्रों को 30 दिन की निःशुल्क ऑनलाइन क्रैश कोर्स की सुविधा प्रदान करने का बेहद अहम फैसला लिया है।”

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा “BIG के साथ जो अहम समझौता किया गया है उससे छात्रों को हर दिन छह घंटे और पूरे महीने में कुल 180 घंटे की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी। हमारी सरकार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने और प्रवेश परीक्षाओं में अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्धत है। निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दिल्ली के छात्रों को देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कराने में जरूरी मार्गदर्शन प्रदान करेगी। जिससे दिल्ली के होनहार छात्रों की देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाएंगी।”

आशीष सूद ने यह भी कहा “दिल्ली सरकार की अनोखी पहल समाज के वंचित समुदायों के छात्रों के लिए आने वाले समय में गेम-चेंजर साबित होगी। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने का काम कर रही है कि दिल्ली के किसी भी होनहार छात्र के लिए आर्थिक बाधाएं उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं की राह में बाधा नहीं बन सके।”

यह भी पढ़ें- Delhi Budget 2025: रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ रुपये के बजट से दिल्ली वालों को क्या-क्या मिलेगा ? जानिए

Related Articles

Back to top button