पंजाब सरकार के कपूरथला हाऊस में धन वितरण की शिकायत मिली, पुलिस ने चुनाव अधिकारियों को 3 घंटे तक नहीं दी एंट्री, वीरेंद्र सचदेवा बोले हुई लोकतंत्र की हत्या

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि गुरुवार शाम भर दिल्ली में पंजाब सरकार के कपूरथला हाऊस पर चुनाव अधिकारियों, पंजाब पुलिस एवं पंजाब प्रशासन के बीच जो टकराव चला उसने बंगाल में वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हथकंडों की याद दिला दी।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि चुनाव अधिकारी को पंजाब सरकार के कपूरथला हाऊस से भारी मात्रा में धन वितरण की शिकायत मिली तो फ्लाइंग सकौड वहां पहुंचा जिसके साथ वहां तैनात पंजाब पुलिस ने धक्का मुक्की की। बड़े चुनाव अधिकारी भी आये पर उन्हे भी प्रवेश नही दिया गया, तीन घंटे बाद प्रवेश मिला तब तक अंदर “आप्रेशन क्लीन” चल चुका था और कुछ अवैध नहीं मिला।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा है कि जिस तरह पंजाब पुलिस ने चुनाव अधिकारियों का कपूरथला हाऊस में प्रवेश रोक कर पंजाब के नेताओं को जांच से बचाया वह शर्मनाक है लोकतंत्र की हत्या है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जिस तरह पंजाब पुलिस ने दिल्ली चुनाव जांच में हस्तक्षेप किया उससे साफ है की चुनाव के दौरान दिल्ली के पंजाब भवनों की पुलिस तैनाती दिल्ली पुलिस या चुनाव आयोग के आधीन होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: देश भर में बहुत कुछ किया,अब दिल्ली वाले भी सेवा का मौका दें,परिवार की तरह रखूँगा ख्याल, दिल्ली रैली में बोले पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button