Delhi Election 2025: देश भर में बहुत कुछ किया,अब दिल्ली वाले भी सेवा का मौका दें,परिवार की तरह रखूँगा ख्याल, दिल्ली रैली में बोले पीएम मोदी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से 5 फरवरी को होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन वाली सरकार के लिए वोट करने का आग्रह किया। इस रैली में भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद हर्ष मल्होत्रा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल के साथ लक्ष्मी नगर के विधायक और प्रत्याशी अभय वर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे।

आप-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि यहां एकत्र भारी भीड़ दिल्ली के जनादेश का दर्शन करा रही है। दिल्ली कह रही है कि अब आप-दा के फर्जी वायदे नहीं चलेंगे, अब आप-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा। यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन की सरकार चाहते हैं जो गरीबों के कल्याण और दिल्ली के विकास दोनों पर एक साथ काम करें।

आप-दा जाएगी और भाजपा आएगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनाए जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाएं। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है कि 5 फरवरी आएगी आप-दा जाएगी और भाजपा आएगी।

भाजपा संकल्प पत्र में हर वर्ग के लिए अच्छी योजनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली भाजपा को बधाई क्योंकि दिल्ली भाजपा ने एक शानदार संकल्प पत्र दिल्ली की जनता के चरणों में समर्पित किया है। इस संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दिल्ली के मध्यम वर्ग के लिए ऑटो चलाने वालों के लिए दुकानदारों के लिए झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए हर वर्ग के लिए अच्छी योजनाएं लाने का दिल्ली की जनता को सार्वजनिक रुप से वायदा किया है।

सभी वायदें पूरे होंगे, यह मोदी की गारंटी है

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने वायदे पूरी करेगी। 8 फरवरी के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी जो भी वायदें आपको किए गए हैं, वे सारे के सारे वायदें समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। यह मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गांरटी।

दिल्ली एक विकसित देश का मॉडल शहर बने

भाजपा के सर्वोच्च नेता ने कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिन रात जुटे हुए हैं। यह बहुत जरुरी है कि विकसित भारत की राजधानी भी एक विकसित देश का मॉडल शहर बने। क्या आज हमारी दिल्ली को लेकर बदहाली देखने को मिल रही है, क्या हम यह कह सकते हैं क्यां। क्या दिल्ली एक आधुनिक देश की राजधानी है, क्या उसका रंग रुप ऐसा लग रहा है। दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं और वहीं सबकुछ बताता है।

21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं अब भाजपा को दें मौका

पीएम मोदी ने कहा कि यह 21वीं सदी है और इसके 25 साल बीत चुके हैं और आपने 21वीं सदी के शुरुआत के 14 साल देखें हैं जिसमें कांग्रेस को देखा और अगले 11 साल आप-दा सरकार को दिए हैं, लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल इन दोनों ने आपकी दो दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है।

नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि जब दिल्ली की बात आती है तो किसी ने 14 तो किसी ने 11 साल राज करने के बाद भी वहीं जाम, वहीं टूटी फूटी सड़के, गलियों में बहता गंदा पानी, वहीं जलभराव वहीं प्रदूषण और पीने के पानी के लिए हाहाकर हो रहे हैं, तरस रहे हैं, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को बाहर निकालना है तो आपका एक वोट की ताकत इन मुसिबतों से आपको निकाल सकता है।

दिल्ली में आपने आप-दा भी देखी, कांग्रेस भी अब भाजपा को दें मौका

पीएम मोदी ने कहा “हमें पिछले 11 सालों की पेडिंग काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है। इसलिए मैं दिल्लीवासियों से कहना चाहता हूं कि मोदी को दिल्ली की सेवा करने का कुछ मौका दीजिए। देश भर में मैं बहुत कुछ कर पाया हूं लेकिन दिल्ली में आपने सेवा का मौका नहीं दिया है। आपने कांग्रेस भी देखी और आप-दा भी देखी अब एक बार कमल भी देख लीजिए।”

एक परिवार के सदस्य के नाते आपका ख्याल रखूंगा

पीएम मोदी ने कहा कि “मैं दिल्लीवासियों से कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार से एक परिवार का मुखिया परिवार का ख्याल रखता है मैं दिल्लीवासियों एक परिवार के सदस्य के नाते आपका ख्याल रखूंगा। आपके सपने मेरे सपने होंगे और आपके सपने को पूरा करने के लिए मैं अपना शक्ति समय बुद्धि सब कुछ खपा दूंगा।”

BJP जो वायदा करती है वह पूरा करके दिखाती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो वायदा करती है वह पूरा करके दिखाती है। आज़ादी के अनेक दशकों के बाद भी देश में करोड़ों लोग टॉयलेट बिजली गैस कनेक्शन और बैंक खाते जैसी सुविधाओं से वंचित है। उत्तारखंड से आए काफी परिवार यहा बसे हुए हैं। वहां भाजपा की सरकार है और दूर दराज तक हमने सड़क निर्माण कराया है और अब युवा वापस गांव की ओर जाने लगे हैं। 2014 में देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल का कनेक्शन था लेकिन बीते पांच सालों में 12.9 करोड़ परिवारों को नल से जल की सुविधा पहुंचाई है।

दिल्ली के हर घरों में नल से साफ जल भाजपा देगी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में नल से जल देने की योजना थी लेकिन हमने उसे बंद नहीं किया बल्कि उसे और मजबूत कर दिया। हम योजनाओं बंद करने वालों में से नहीं बल्कि योजनाओं को बल देने वालों में से है। अगर हिंदुस्तान के दूर दराज गांवों में गरीब से गरीब घर में नल से जल पहुंच सकता है तो देश की राजधानी दिल्ली में नल से जल क्यों नहीं आता और जो आता है वह साफ नहीं होता। अगर भाजपा दुर्गम गांवों में पानी का नल पहुंचा सकती है तो दिल्ली के हर घरों में भी नल से साफ जल भाजपा दे सकती है।

आप-दा ने 3 चुनाव में यमुना जी की सफाई के नाम पर वोट मांगे

पीएम ने कहा कि आप-दा वालों ने दिल्ली को पानी माफिया के भरोसे छोड़ दिया। तीन चुनाव में यमुना जी की सफाई के नाम पर वोट मांगे और बेशर्मी देखिए कि वह कह रहे हैं कि यमुना से वोट थोड़ी मिलता है हम यमुना की सफाई क्यों कराए। यह काफी चौंकाने वाला है। बेशर्मी, बेइमानी और बदनियती है। दिल्ली वालों को पानी के लिए तरसाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि हर साल पूर्वांचली गंदगी में यही छठी मैया की पूजा करें।

हार के डर से आप-दा वाले बौखला गए

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ में आप-दा वालों ने एक और घोर पाप किया है। यह पाप कभी भी माफ नहीं हो सकता है। भले ही आपका ईको सिस्टम इस पाप को दबाने की कोशिश कर सकता लेकिन दिल्ली और देश नहीं भूल सकता कि दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगा दिए हैं। हार के डर से आप-दा वाले बौखला गए हैं। हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं क्या। क्या हरियाणा के लोगों का रिश्तेदार दिल्ली में नहीं हैं क्या तो फिर वे पानी में कैसे जहर मिला सकते हैं।

मैं भी हरियाणा का भेजा हुआ पानी पीता हूं

भाजपा के सर्वोच्च नेता ने कहा कि हरियाणा का भेजा हुआ पानी हमारे सारे न्यायाधिश, न्यायमूर्ति और सभी हमारे सम्मानित सदस्य पीते हैं। दुनिया भर के एंबेसी भी यही है और गरीब के घर के आस पास भी वही पानी हो सकता है। मैं खुद वही पानी पीता हूं तो क्या कोई यह सोच सकता है क्या कि हरियाणा भाजपा सरकार ने मोदी को जहर देने के लिए पानी में जहर डाल दिया। क्या देश के न्यायाधिशों को पानी में जहर मिलाकर मारने का षडयंत्र चल रहा है क्या।

हरियाणा के लोगों पर जहर पीलाने का आरोप लगाना पाप है

पीएम मोदी ने कहा कि गलती माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है लेकिन जानबूझकर के पाप करने वालों को ना दिल्ली कभी माफ करता है और ना ही देश कभी करता है। मैंने हरियाणा के राजनीति में उंगली पकड़कर चलाया है और मैं हरियाणा को अच्छी तरह जानता हूं। वहां का हर एक व्यक्ति धर्मपरायण है और घर घर में सुबह यज्ञ होंते हैं ऐसा सात्विक जीवन मैंने हरियाणा में देखा है और देशभक्ति से भरे लोग हैं और कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसका बेटा सीमा पर मां भारती की सेवा ना करता हो। ऐसे लोगों पर जहर पीलाने का आरोप लगाना पाप है।

आप-दा वालों की लुटिया दिल्लीवाले यमुना में ही डुबाएंगे

नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि यह सिर्फ हरियाणा का अपमान नहीं, भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों का पता है और चरित्र का अपमान है। यह वह देश है जहां पानी पीलाना धर्म माना जाता है, जहां पियाऊ रखने की परंपरा है। देशवासियों पर ऐसा झूठा आरोप लगाना सिर्फ चुनाव हारने का डर है लेकिन ऐसी ओछी बातें करने वालों को दिल्ली इस बार जरुर सबक सिखाएगी। आप-दा वालों की लुटिया दिल्लीवाले यमुना में ही डुबाएंगे। आप-दा वालो की नियत ही काम करने की नहीं है।

पिछले 5 सालों में दिल्ली विधानसभा सिर्फ 70-75 दिन चली

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में दिल्ली विधानसभा सिर्फ 70-75 दिन तक ही चली है। यह दिल्ली विधानसभा के इतिहास का सबसे कम काम काज रहा। इस दौरान समस्याएं बढी लेकिन कानून सिर्फ 14 ही बने। पांच कानून उनके विधायक की सैलरी और पेंशन तय करने के लिए रहे। आप-दा वालों को दिल्ली की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं। दिल्ली की समस्याओं के समाधान ढूंढने की बजाय विधानसभा की पवित्र मंदिर को गाली गलौज के लिए इस्तेमाल किया।

आप-दा पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग, सेना का किया अपमान

पीएम मोदी ने यह भी कहा “26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सबने झांकी देखी है, भारतीय सेना की दहाड़ आसमान तक गूंज रही है। लेकिन हमें नहीं भूलना है कि इसी दिल्ली में आप-दा पार्टी ने सेना के पराक्रम पर सवाल उठाए थे और विधानसभा सत्र बुलाकर हमारे वीर सेनाओं द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। सैनिकों के वीरता का अपमान किया था इसलिए मां भारती से विश्वाघात करने वालों को सजा देने का मौका है 5 फऱवरी। आपका एक वोट उन्हें सजा दे सकता है।”

दिल्ली की अपनी कोई विशेष पहचान नहीं

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज अगर कोई दिल्ली का नाम लेता है तो सिर्फ यही कहता है कि यह देश की राजधानी है। दिल्ली शहर की अपनी कोई विशेष पहचान नहीं बन पाई है। गुड़गांव और नोएडा की पहचान आईटी सेक्टर, स्टार्टअप से हैं, मैन्यूफेक्चरिंग से है, बंगलोर की आईटी से पहचान है, मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री से पहचान है, सफाई के मामले में इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विसाखापटनम और भोपाल के नाम लिए जाते हैं। 21वीं सदी की दिल्ली को भी हमें एक अलग विशेष पहचान दिलवानी है।

उन्होंने कहा कि दुनिया दिल्ली को सिर्फ भारत की राजधानी के रुप में जाने यह काफी नहीं है बल्कि दिल्ली विकसित भारत की एक मॉडल सिटी के रुप में पहचाना जाए, भाजपा यह लक्ष्य लेकर काम कर रही है। भाजपा दिल्ली को दुनिया का सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क वाला शहर बना रही हैं, देश का पहला नमो रेल कनेक्टिवीटी बना रही है, सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे से कनेक्टिवीटी वाला शहर बना रही है और सूरजमल विहार में डीयू के पूर्वी कैंपस पर काम शुरु किया गया है।

दिल्ली को ऐसा शहर बनाना है जो रहने और कारोबार के लिए बेस्ट हो

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को एक ऐसा शहर बनाना है जो रहने और कारोबार के लिए बेस्ट हो। दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हैं ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली की पहचान बनेगा। दिल्ली को शानदार शहर बनाने के लिए सैकड़ों अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने का बीणा उठाया है, लेकिन आप-दा सरकार इन कॉलोनियों को भी पानी और बिजली के लिए तरसा रही है।

भाजपा झुग्गीवासियों के लिए पक्के मकान बना रही है

जब तक झुग्गियों में रहने वालों का जीवन बेहतर नहीं होगा तबतक भाजपा चैन से नहीं बैठ सकती और इसलिए भाजपा सरकार झुग्गीवासियों के लिए पक्के मकान बना रही है और जहां झुग्गी है वहां अच्छे घर दे रही है। हजारों झुग्गीवासियों को उनके घर की चाभी मिल चुकी है। जो झुग्गी में रहने वाले लोग हैं तो उन्हें बताइए कि मोदी की गारंटी है कि आपका पक्का मकान बनकर रहेगा।

शीशमहल बनाने वाले कभी गरीब के घर के लिए नही सोच सकते

प्रधानमंत्री ने कहा “मोदी के पास अपना कोई घर नहीं है लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो। यह शीशमहल बनाने वाले जनता के करोड़ों रुपये लूटाने वाले, ऐशो आराम करने वाले कभी गरीब के घर के बारे में नही सोच सकते इसलिए आप-दा वाले झुग्गियों में जाकर के झूठी बातें फैला रहे हैं। चेहरा इतना भोलाभाला करके झूठ बोलते हैं जैसे चार्ल्स शोभराज हो।”

केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देगी भाजपा

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि घरो में साफ सफाई, खाना बनाना बच्चों की देखभाल ड्राइविंग का काम ऐसे अनेक कामों से जुड़े हजारों लोग दिल्ली में रहते हैं इनके लिए दिल्ली भाजपा ने कल्याण बोर्ड बनाने और 10 लाख रुपये की बीमा देने की घोषणा की है। हर परिवार में ऐसे काम करने वाले हैं उन्हें बताने की जिम्मेदारी हमारी है। बच्चों की पढ़ाई की चिंता भी नहीं करनी है क्योंकि दिल्ली भाजपा ने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है।

सरकारें योजना बंद नहीं करती भ्रष्टाचारों को विदा करती है

पीएम मोदी ने कहा कि झूठ बोलने की आदत इतनी है कि आप-दा वाले भड़का रहे हैं कि भाजपा आएगी तो योजनाएं बंद कर देगी। कुछ ऐसा ही कांग्रेस ने 2014 में किया था कि अगर भाजपा की सरकार आई तो मनरेगा बंद हो जाएगी लेकिन हमने मनरेगा बंद नहीं किया बल्कि उसको और बल दिया। स्व अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरु किए गए पीएम ग्रामीण सड़क योजना को लेकर भी यही बातें कही कि कांग्रेस आते ही उसे बंद किया जाएगा लेकिन आप-दा वालों को यह पता ही नहीं है कि सरकारें योजना बंद नहीं करती बल्कि भ्रष्टाचारों को सिर्फ विदा करती है।

सीएजी की रिपोर्ट को दबाकर बैठ गई आप-दा सरकार

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सीएजी की रिपोर्ट जो सरकार की योजनाओं के चेक और बैलेंस का हिसाब रखती है, आप-दा सरकार ने सिर्फ उसे कागज का टूकड़ा समझकर फेंक दिया। सीएजी की रिपोर्ट को दबाकर बैठ गई है। इन्हें शराब घोटाले, शीशमहल घोटाले, जलबोर्ड घोटाले, डीटीसी बस घोटाले, शिक्षा घोटाले, अस्पताल घोटाले ऐसी हर चीज से पर्दा उठने का डर है।

भाजपा सरकार बनते ही पहली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर होगी

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा एनडीए की सरकार दिल्ली में बनाइए और यह मोदी की दूसरी गारंटी है कि पहली विधानसभा बैठक में सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर रख दी जाएगी। आप-दा वाले खुद को दिल्ली का मालिक समझ बैठे हैं और इनका यह अहंकार दिल्ली की जनता इस बार के चुनाव में तोड़ने वाली है।

नेता सुरक्षा कवच नहीं जनता का सेवक होता है

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लोग खुद को दिल्ली की माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच कहते हैं, नेता कितना भी बड़ा हो वह किसी का सुरक्षा कवच नहीं होता है वह सिर्फ सेवक होता है। माताएं बेटियां बहने मोदी का सुरक्षा कवच बनी है क्योंकि मोदी समर्पण भाव से उनकी सेवा कर रहा है। जिनको पहली बार इज्जत घर दिया, पीने का पानी नल से मिला, मुफ्त गैस सिलेंडर दिया, कोविड के कठीन कालखंड से आज तक मुफ्त अनाज मिला वे सारी बहने मोदी का सुरक्षा कवच हैं।

11 साल सरकार बाद भी योजना लागू नहीं सिर्फ घोषणा हो रही

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अगर बैंक खाता खोला तो पैसा भी उसमें वही भेजेगी। दिल्ली की बहने तो आप-दा वालों पर भरोसा ही नहीं कर रही है वह पूछ रही है कि 11 साल सरकार में होने के बाद भी आप घोषणा क्यों कर रहे हों, उसे लागू क्यों नहीं कर रहे हैं। पंजाब में तीन साल पहले और दिल्ली में भी ऐलान करने के बाद भी आज तक पैसे खाते में क्यों नहीं आए।

आप-दा और कांग्रेस ने पीछे से गठबंधन किया, तो दिल्ली में डबल आपदा आ जाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि 2500 रुपये बहनों के खाते में बहनों के खाते में जमा किए जाएंगे, गर्भवती महिलाओं के खाते में 21,000 रुपये बहनों को दिए जाएंगे ताकि वह पोषक खाना खा सके। आप-दा वालों को अपने हार का एहसास हो चुका है, इनके हर विधायक के प्रति जनता को गुस्सा है, इसलिए आप-दा और कांग्रेस पर्दे के पीछे एक-दूसरे से गठबंधन कर लिया है। आप-दा वाले कोशिश कर रहे हैं कि किसी का विधायक जीत जाए ताकि बाद में मिलकर सत्ता हथिया सके, ऐसे तो दिल्ली में डबल आपदा आ जाएगी। इसलिए कमल निशान पर ही वोट दें और बुराड़ी वाले तीर निशान (JDU) पर वोट करें। आप-दा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: हरियाणा से जहरीला पानी मिलना अरविंद केजरीवाल का फिल्मी ब्यान, दिल्ली जलबोर्ड की रिपोर्ट ने खोली पोल, बोले वीरेंद्र सचदेवा

Related Articles

Back to top button