अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, रेल मंत्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री का भी कार्यभार संभाला, बोले मोदी सरकार गरीबों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों की शपथ समारोह के बाद पदभार संभालना जारी है। आज मंगलवार 11 जून को अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है।

पत्र सूचना कार्यालय की प्रधान महानिदेशक शेफाली बी. शरण और महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड अश्विनी वैष्णव का स्वागत करते हुए

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को 3 करोड़ ग्रामीण एवं शहरी घरों के निर्माण के कैबिनेट के फैसले को दोहराते हुए कहा कि सरकार के पहले दिन कैबिनेट का प्रथम निर्णय गरीबों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश के लोगों की निरंतर सेवा करती रहेगी।

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में सेवा करने के इस अवसर के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्रालय के सचिव संजय जाजू (Sanjay Jaju) और मंत्रालय तथा उसके तहत मीडिया इकाइयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया।

रेल मंत्री का भी पदभार संभाला

मंगलवार को ही अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रेल मंत्रलाय का भी पदभार फिर से संभाला। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ही रेल मंत्री संभाल रहे थे। बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) के भारतीय रेल के आधुनिकीकरण करने के सपने को साकर करने में अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इसी कारण पीएम मोदी ने रेल मंत्रालय फिर एक बार अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- Modi 3.O: तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही पीएम मोदी ने किसानों को दे दिया गिफ्ट, पद संभालते ही 9 करोड़ किसानों की झोली में 20 हजार करोड़ रुपये खटाखट किए ट्रांस्फर

Related Articles

Back to top button