कुश्ती पहलवानों ने WFI पर लगाए हैं ये गंभीर आरोप

दिल्ली का जंतर मंतर दो दिनों से अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस अखाड़े में देश को कई बार पदक दिला कर गौरवान्वित कर चुके पहलवान और भारतीय कुश्ती महासंघ आमने सामने है। देश विदेश के कई पहलवानों को पटखनी देने वाले लगभग 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धावा बोला है।
प्रदर्शन करने बैठे पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न से लेकर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगा चुके है। पहलवानों का आरोप है कि महासंघ के कामकाज का तरीका सही नहीं है। महासंघ नए नए नियमों को बनाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न करने का काम करता है।

खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में मांगा जवाब

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ भी सवालों के घेरे में आ गया है। पहलवानों के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए अब खेल मंत्रालय ने भी सतर्कता दिखाते हुए महासंघ को 72 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। मंत्रालय का कहना है कि देश के एथलीटों की भलाई से जुड़े इस मामले पर मंत्रालय ने गंभीरता दिखाई है। मंत्रालय 18 जनवरी से लखनऊ में होने वाले नेशनल वूमन रेसलिंग कैंप को भी रद्द कर चुका है। इस कैंप में 41 रेसलर्स, 13 कोच और सपोर्ट स्टाफ को शिरकत करनी थी।

दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेकर जारी किया नोटिस

पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की।

डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुछ कुश्ती प्रशिक्षकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है। उसने पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को भी कहा है। डीसीडब्ल्यू ने कहा कि खबरों के अनुसार भारत की महिला ओलंपियन पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और कुछ प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है।

इसने महिला पहलवानों द्वारा प्रशिक्षकों और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ 21 जनवरी तक की गई कार्रवाई के विवरण के साथ दर्ज शिकायतों की एक प्रति मांगी है। इसने भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति का विवरण भी मांगा है।

Related Articles

Back to top button