कर्तव्य पथ पर दिखेगी समुद्र में नारी शक्ति, नौसेना बैंड बजाएगा नया गीत

नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए अपनी झांकी का अनावरण किया। नौसेना अपनी झांकी में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत समुद्र में नारी शक्ति की तैनाती और नए नौसेना चिह्न और गीत का प्रदर्शन करेगी। परेड में मार्चिंग दस्ते के साथ 80 संगीतकारों वाला भारतीय नौसेना का विश्व प्रसिद्ध ब्रास बैंड भी होगा, जिसका नेतृत्व एम एंटनी राज करेंगे। यह बैंड भारतीय नौसेना का नया गीत ‘जय भारती’ बजाएगा।

वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने बताया कि मार्चिंग टुकड़ी में 144 युवा नाविक शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व कंटिजेंट कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत और प्लाटून कमांडर के रूप में लेफ्टिनेंट अश्विनी सिंह, एसएलटी वल्ली मीना एस और एसएलटी एम आदित्य करेंगे। नौसेना की झांकी के कमांडर लेफ्टिनेंट कमांडर इंद्रजीत चौहान होंगे। कर्तव्य पथ पर नौसेना के मार्चिंग दस्ते में पहली बार तीन महिलाएं और पांच पुरुष अग्निवीर भी परेड में भाग लेंगे।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड की झांकी की थीम- कॉम्बैट रेडी, क्रेडिबल, कोहेसिव और फ्यूचर प्रूफ को देखते हुए रखी गई है। इसके साथ ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में भी मनाने को भी ध्यान में रखा गया है। झांकी को नौसेना की बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रमुख हथियारों को उजागर करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। झांकी का उद्देश्य नौसेना में ‘नारी शक्ति’ को भी उजागर करना है।

परेड में प्रदर्शित की जाने वाली झांकी के अगले हिस्से में ऊपर उड़ते हुए डोर्नियर विमान की एक महिला एयर क्रू को दिखाया गया है, जो पिछले साल किए गए निगरानी सॉर्टी के सभी महिला चालक दल को उजागर करती है। नए नौसेना ध्वज के अनावरण और नए नौसेना गीत ‘हम हैं तैयार’ के वीडियो एलईडी स्क्रीन पर स्ट्रीम किए जाएंगे। झांकी का मुख्य भाग नौसेना की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को दर्शाता है। झांकी में स्वदेशी नीलगिरि वर्ग के जहाज का मॉडल दर्शाया गया है, जिसमें समुद्री कमांडो ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ तैनात है। झांकी के मुख्य भाग के किनारों पर स्वदेशी कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी के कट आउट मॉडल दर्शाए गए हैं।

झांकी के पिछले हिस्से में आईडीईएक्स-स्प्रिंट चैलेंज के तहत स्वदेशी रूप से विकसित की जा रही स्वायत्त मानव रहित प्रणालियों के तीन मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। भारतीय नौसेना का लक्ष्य ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में कम से कम 75 प्रौद्योगिकी या उत्पाद शामिल करना है। इन उत्पादों को भारतीय नौसेना के रक्षा मंत्रालय और रक्षा उत्कृष्टता योजना के लिए नवाचार के तहत विकसित किया जा रहा है।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button