आग के हवाले करने वाली विचारधारा को आग लगा देंगे
इंदौर । शहर में धार्मिक नारेबाजी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ मुस्लिम युवकों ने पुलिस प्रशासन को धमकी दी है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गई तो हम इंदौर को आग के हवाले कर देंगे। इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा किे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि हम इस तरह की धमकी देने वाली विचारधारा को आग लगा देंगे।
शहर में धार्मिक नारेबाजी का विरोध कर रहे मुस्लिम युवकों ने प्रशासन से नारेबाजी कर रहे युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो हम इंदौर को आग के हवाले कर देंगे। इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये प्रदेश की पुलिस के लिए अलार्मिंग है। कुछ लोग कहते हैं हम इंदौर को आग लगा देंगे, यहां भी सिर कलम करने के नारे लगाए गए। इस प्रकार के लोगों को बख्शा नहीं जाए। हम इस तरह की धमकी देने वाले लोगों की विचारधारा में आग लगा देंगे।