भवन में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को मौजूदा भवन में संबोधित करेंगी, जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि बैठक नए भवन में हो सकती है। इस तरह की खबरें थीं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए भवन में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकती हैं। बिरला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है और बजट सत्र में माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा।’’
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा। संसद का सत्र 13 मार्च को फिर से शुरू होगा और छह अप्रैल तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button