मुस्लिम पक्ष जहाँ अपनी दलील देगा, वहीं हिन्दू पक्ष अमीन भेजने के लिए लगाएगा गुहार
मथुरा । शाही ईदगाह का अमीन द्वारा निरीक्षण करने और रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के मामले में शुक्रवार दोपहर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय की कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। हिंदू सेना की ओर से आठ दिसम्बर को दाखिल प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने अमीन द्वारा सर्वे करने और रिपोर्ट मय मानचित्र के अदालत में पेश करने के आदेश दिए थे। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई थी। उसके बाद 20 जनवरी की तिथि कोर्ट ने सुनवाई के लिए दी थी।
उल्लेखनीय है कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आठ दिसम्बर को प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 22 दिसम्बर को कोर्ट अमीन द्वारा निरीक्षण करने एवम रिपोर्ट मय मानचित्र कोर्ट में पेश करने के लिए निर्देश दिए। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई। लेकिन उस आदेश के बाद से ही शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट द्वारा इसका विरोध किया गया। इस साल दो जनवरी को उनके द्वारा आपत्ति भी दाखिल कर दी गई। उस आपत्ति में कहा गया था कि कोर्ट ने अमीन सर्वे की जो बात कही है, उसमें हमको न कोई नोटिस मिला है और न ही हमें सुना गया है, तो हमारी प्रार्थना को सुनने के बाद ही कोर्ट कोई आदेश जारी करे।