शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार पर नोबेल विजेताओं का क्या कहना है

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में देश की प्रधानमंत्री बनने की योग्यता होने संबंधी दावा करने वाले नोबेल विजेता अमर्त्य सेन और अभिजीत विनायक बनर्जी पर कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने इशारे-इशारे में तंज कसा है। उन्होंने बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले पर नोबेल विजेताओं का क्या कहना है?

न्यायाधीश ने कहा कि नोबेल विजेता तो कई मामलों पर अपना स्पष्ट राय रखते हैं। हमलोग यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि ये सारे नोबेल विजेता महान शिक्षाविद भी हैं। पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्त भ्रष्टाचार पर उनका क्या विचार है। उन्होंने दोनों नोबेल विजेताओं का नाम लिया और कहा कि मैं अभिजीत विनायक बनर्जी और अमर्त्य सेन की ही बात कर रहा हूं। दरअसल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान सरकार के खिलाफ पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य के साथ न्यायाधीश इस तरह की बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल का शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार इतना बड़ा घोटाला है। नोबेल विजेताओं ने इस पर कुछ बोला है कि नहीं?

Related Articles

Back to top button