विशाल चौधरी डॉक्टर की जगह बन गए एक्टर, सीरियल ‘मेरी सास भूत है’ के राहुल अवस्थी की बड़ी दिलचस्प है कहानी

दिल्ली, संगीता श्री। एक पुरानी कहावत है जाना था जापान पहुँच गए चीन। हमारी फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसी कई मिसाल अक्सर मिल जाती हैं। हाल ही में अभिनेता विशाल चौधरी (Vishal Chaudary) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
विशाल स्टार भारत (Star Bharat) के सीरियल ‘मेरी सास भूत है’ (Meri Saas Bhoot Hai) में राहुल अवस्थी की भूमिका निभा रहे हैं। विशाल राजस्थान से हैं। वह कहते हैं-“मेरे परिवार में काम के लिए कोई भी कभी राजस्थान से बाहर नहीं गया। मेरे दोनों भाई डॉक्टर हैं। मेरे पापा मेडिकल विभाग में निदेशक हैं। मुझे भी डॉक्टर बनाने के लिए पीएमटी की परीक्षा दिलाई गयी। घर में सभी चाहते थे कि मैं भी डॉक्टर बनूँ।”
विशाल आगे बताते हैं कि “जयपुर में पढ़ाई के दौरान मुझे थिएटर का ऐसा शौक लगा कि डॉक्टर की जगह एक्टर बन गया। जयपुर में ‘रवीन्द्र मंच’ नाम से एक रंगमंच समूह है। मैं कॉलेज के बाद वहाँ 4 साल तक काम करता रहा। फिर एक दिन मुंबई आ गया। बस उसके बाद अभिनय की दुनिया का होकर रह गया।”