नगर निगम के वार्ड कार्यालयों में भी लगेंगे टीके

भोपाल । कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज (सोमवार) से कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन होगा। महाअभियान 2 फरवरी तक चलेगा। 4 दिवसीय महाअभियान में नगर निगम के सभी 85 वार्ड कार्यालयों एवं 32 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया जाएगा।

महाअभियान में कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन के डोज लगाए जायेंगे। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाए हुए छह माह से अधिक समय हो चुका है, उन्हें प्रीकॉशन डोज़ लगाए जायेंगे। साथ ही वे सभी लोग जिन्हें वैक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज़ लगना शेष है, वे सभी लोग चिह्नित स्वास्थ्य संस्थाओं में टीका लगवा सकते हैं। कोविड का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। कुछ देशों में कोविड- 19 का संक्रमण अभी भी फेल रहा है। संक्रमण पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रीकॉशन डोज़ लगवाना बेहद ज़रूरी है। कोविन पोर्टल से ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा सीधे स्वास्थ्य संस्थाओं में पहुंचकर टीका लगवाया जा सकता है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड का टीकाकरण नि:शुल्क किया जा रहा है।

32 स्वास्थ्य संस्थाओं में लगेंगे नि:शुल्क टीके

कोविड टीकाकरण की सुविधा जिले की 32 स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी, जेपी हॉस्पिटल, एम्स, सिविल अस्पताल बैरागढ, सिविल अस्पताल काटजू, हमीदिया हास्पिटल, कस्तूरबा चिकित्सालय बीएचईएल, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय गै.रा, मास्टर लाल सिंह, इंदिरा गांधी चिकित्सालय, पल्मोनरी हॉस्पिटल, सी.एच. सी, बैरसिया, सी.एच.सी. गांधीनगर, सीएचसी कोलार, पं. खुशीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय, यू.पी. एच.सी. अशोका गार्डन, सि.डि. 1100 क्वाटर, सि.डि. पंचशील नगर, सि.डि. आनंदनगर, सि.डि. गोविंदपुरा, रूकमाबाई, बागसेननिया, सीडी अहमदावाद, यू.पी.एच.सी. कोलुआ, गुलाबी नगर खजूरी कला, साईबाबा नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिसरोद गुनगा, फंदा, उपस्वास्थ्य केन्द्र ललरिया, ईंटखेड़ी।

Related Articles

Back to top button