Share Market में उतार-चढ़ाव जारी
नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का जारी है। विदेशी पूंजी की निकासी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में गिरावट है। एक दिन पहले भी शेयर बाजार में कमजोरी का रुख रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अभी 63.33 अंक यानी 0.11 फीसदी लुढ़कर 60,052.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 5.85 अंक यानी 0.033 फीसदी फिसलकर 17,908.30 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 309.7 अंक टूटकर 59,805.78 अंक पर आ गया था, जबकि एनएसई का निफ्टी 89.8 अंक की गिरावट के साथ 17,824.35 अंक पर था।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक में गिरावट था। वहीं, दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही।
उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 631.83 अंक यानी 1.04 फीसदी लुढ़ककर 60,115.48 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 187.05 अंक टूटकर 17,914.15 अंक पर बंद हुआ था।