केंद्रीयमंत्री सिंधिया आज मप्र के रीवा में एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

रीवा । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (बुधवार ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ यहां रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण पर 239 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च होने हैं। इसके साथ ही सिंधिया और चौहान यहां आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

समारोह में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 747 करोड़ 51 लाख के 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इसमें 144 करोड़ 9 लाख के 15 कार्यों का लोकार्पण तथा 603 करोड़ 42 लाख के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। समारोह रीवा में हवाई पट्टी चोरहटा पर दोपहर 12ः30 बजे से आरंभ होगा।

महिला सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री तथा सांसद जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल आदि शामिल होंगे। सिंधिया जबलपुर से हवाई मार्ग से दोपहर 12ः50 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेगे। सिंधिया अपराह्न 2ः42 बजे पिपरा में श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृद्धाश्रम का भूमिपूजन करेंगे। 3ः45 बजे इटौरा में नवीन क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। सिंधिया शाम 4ः45 बजे कार से प्रयागराज रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वायुयान से पूर्वाह्न 11ः40 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से दोपहर 12ः50 बजे हवाई पट्टी चोहरटा-रीवा आएंगे।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button