अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी बदलाव
जयपुर । सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी बदलाव करने की घोषणा की है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर के द्वारा सूचित किया गया है। जिसमे भर्ती के पहले चरण के रूप में कंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी ई ई) आयोजित की जाएगी।
सेना प्रवक्ता के अनुसार यह परीक्षा भर्ती रैलियों के दौरान होने वाले फिजीकल फिटनेस/ मेजरमेंट परीक्षा के आयोजन से पहले होगी। सी ई ई के पहले चरण में सफलतापुर्वक स्क्रीनिंग करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। देशभर में ऑनलाइन सी ई ई के एक साथ संचालन के लिए कुल 200 नामांकित परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। राज्य के लिए केन्द्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य में चार लाख उम्मीदवारों के परिक्षण के लिए कुल क्षमता वाले छह से आठ केन्द्र होने की उम्मीद है। पहला ऑनलाइन सी ई ई अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा।
नई भर्ती प्रकिया का उद्देश्य पूर्ण स्वचालन प्राप्त करना है इस प्रकार भर्ती में पारदर्शिता, बौद्धिक योग्यता और शारीरिक फिटनेस के बीच संतुलन सुधारना और लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना है।