जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी

जम्मू । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों ओर से सुचारू रूप से जारी है। गुरुवार सुबह से छोटे वाहनों के लिए राजमार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है। वहीं भारी वाहनों को हल्के वाहनों के गुजरने के बाद रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षाबलों के वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी।

रामबन इलाके में मेहर-कैफेटेरिया में लगातार पत्थर गिरने के कारण बुधवार को दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। राजमार्ग से मलबा साफ करने के बाद बुधवार रात एक बार फिर यातायात को बहाल किया गया।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दोनों ओर से हल्के यात्री व निजी वाहनों के गुजरने के बाद अधिकारियों द्वारा भारी वाहनों को जखैनी उधमपुर से श्रीनगर की तरफ रवाना किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button