नोकिया के इन 2 नए फीचर फोन में मिलता है जबरदस्त बैकअप, एक बार चार्ज होने पर 34 दिनों तक चलेगी बैटरी

कृतार्थ सरदाना। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने हाल ही में अपने ब्रांड नोकिया (Nokia) से भारत में 2 नए फीचर फोन Nokia 130 Music और Nokia 150 लॉन्च किए हैं। नोकिया 130 म्यूजिक अपने नाम अनुसार संगीत के दीवानों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। तो वहीं नोकिया 150 एक प्रीमियम फीचर फोन है।

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के भारत और एपीएसी के उपाध्यक्ष रवि कुँवर (Ravi Kunwar) ने कहा “नए नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) और नोकिया 150 (Nokia 150) खास फीचर फोन हैं। हम इन दोनों फोन के जरिए ग्राहकों को नया डिजाइन, म्यूजिक फीचर्स, बेहतर टॉकटाइम और बैटरी जैसे फीचर्स देने जा रहे हैं।

Nokia 130 Music के फीचर्स

नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) में 2.4 इंच की स्क्रीन पर QVGA डिस्प्ले मिलेगा। म्यूजिक फीचर्स की बात करें तो इस फोन में तेज़ साउंड वाला स्पीकर लगाया गया है।

फोन में गाने चलाने के लिए एमपी3 प्लेयर मौजूद है। इसके साथ ही एफएम रेडियो भी फोन के अंदर सुना जा सकता है। अच्छी बात यह भी है कि एफएम रेडियो को चलाने के लिए वायरलेस मोड विकल्प भी मौजूद है। यह फोन 32 जीबी तक का एसडी कार्ड सपोर्ट करता है। नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) में GSM 900/1800 बैंड से आपको बेहतर 2जी नेटवर्क मिलेगा ताकि आपको कॉल और SMS करने में कोई बाधा ना आए।

नोकिया (Nokia) ने अपने इस मोबाइल में 1450 mah की बैटरी लगाई है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर फोन की बैटरी 34 दिनों तक का स्टैंड बाय दे सकती है। मेमोरी पर ध्यान दें तो इस फोन में 2000 कॉन्टैक्ट और 500 एसएमएस आ सकते हैं।

Nokia 150 के फीचर्स

नोकिया 150 (Nokia 150) एक प्रीमियम फीचर फोन है। कंपनी ने इसे एक मज़बूत और टिकाऊ फोन बनाने के लिए इसके डिज़ाइन पर काफी काम किया है। यह दिखने में फीचर फोन होने के बाद भी एक आकर्षक फोन है।

नोकिया 150 (Nokia 150) को IP52 की रेटिंग भी मिली है जो इस फीचर फोन को डस्ट और स्प्लैश-प्रूफ़ फोन बनाती है। इस फोन में भी नोकिया ने 1450 एमएएच की बैटरी लगाई है। कंपनी के अनुसार एक बार बैटरी चार्ज करने पर फोन आपको 20 घंटे तक का टॉकटाइम और 34 दिनों तक का स्टैंडबाय दे सकता है।

नोकिया (Nokia) के इस फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन पर डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने शक्तिशाली और तेज़ लाउड स्पीकर लगाया है। इस फोन में बैक VGA कैमरा फ्लैश के साथ लगाया गया है।

नोकिया 150 (Nokia 150) में एमपी3 प्लेयर का फीचर भी मौजूद है। नोकिया (Nokia) अनुसार इस फोन में 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। इसके अलावा आसान यूजर इंटरफ़ेस और फोन के कीबोर्ड पर आरामदायक टाइपिंग का भी फीचर दिया है।

कीमत और उपलब्धता

नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड जैसे 3 रंगों के साथ पेश हुआ है। फोन के डार्क ब्लू और पर्पल कलर मॉडल की कीमत 1,849 रुपये और लाइट गोल्ड कलर मॉडल की कीमत 1,949 रुपये रखी गयी है।

तो वहीं नोकिया 150 (Nokia 150) चारकोल, सियान और लाल जैसे 3 रंगों के साथ बाज़ार में उतरा है। फोन की कीमत 2,699 रुपये है। दोनों फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध हो चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button