खेती के लिए प्रचार व गोष्ठी में आएगी तेजी, साढ़े बारह करोड़ अवमुक्त
लखनऊ । वैज्ञानिक ढंग से खेती के लिए प्रचार, गोष्ठी, जागरूकता के कार्यक्रमों में तेजी आएगी। इसके लिए सरकार ने 12.52 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिये हैं। इस धनराशि का उपयोग कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता, कृषि निवेश आदि में उपयोग किया जाएगा।
अनुसचिव रवींद्र प्रताप सिंह ने कृषि निदेशक को भेजे गए पत्र में कहा है कि राज्य पोषित कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए किये जाने वाले कृषि प्रसार, कृषि निवेश तथा तकनीकी प्रबंधन योजनान्तर्गत कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति राज्यपाल ने प्रदान की है। इसके लिए 12 मदों का भी जिक्र किया गया है। इसमें मजदूरी पर 19.60 लाख, यात्रा व्यय पर 7.50 लाख, कार्यालय व्यय पर 8.75 लाख, विज्ञापन पर एक लाख व अन्य व्यय 1145.53 लाख रुपये व्यय करने का प्राविधान किया गया है। इस धनराशि का व्यय दो माह के भीतर किया जाना है।