मौसम का मिजाज बदला, दिन में चुभने लगी धूप रात में पड़ रही तेज ठंड
भोपाल । मध्यप्रदेश में मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, धूप भी चुभ रही है। ज्यादातर शहरों में पारा 28 डिग्री के पार पहुंच गया है। हालांकि रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर पचमढ़ी, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे ही चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में तेज धूप पड़ रही है। दमोह, मंडला, राजगढ़ में पारा 30 डिग्री के पार चल रहा है। वहीं, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, गुना, इंदौर, सिवनी, सीधी, उमरिया में पारा 28 डिग्री से ज्यादा है। आसमान साफ रहने से धूप चुभने लगी है। दिन में जहां धूप और गर्मी का असर है, वहीं रात में ठंड बरकरार है। खासकर प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो रातें सबसे ठंडी रही। यहां पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। बैतूल, भोपाल, दतिया, धार, ग्वालियर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, मलाजखंड में तापमान 10 डिग्री से नीचे ही चल रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद उत्तर से सीधी हवा आ रही है। वातावरण में नमी भी कम हो गई थी। बादल भी नहीं है। दोपहर में तेज हवा भी नहीं चल रही है। इसलिए आसमान बिल्कुल साफ रहता है और धूप चुभ रही है।