शो के फिनाले पहले अब्दू रोजिक शो से बाहर हो जाएंगे

एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जो किसी ने सोचा नहीं होगा. शो के एक प्रोमो में देखा गया कि इसबार के सबसे प्यारे और चहिते कंटेस्टेंट अब्दू घर से बेघर होते हुए नजर आ रहे है. जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा. शो के फिनाले पहले अब्दू रोजिक शो से बाहर हो जाएंगे.
प्रोमो में अब्दू के विदाई का वीडियो नजर आ रहा है. यह सब देख बाकि के कंटेस्टेंट्स को यकीन नहीं हो रहा है. उन्हें ये लगा बिग बॉस की तरफ से किया गया कोई प्रैंक है. प्रोमो में नजर आ रहा है कि बिग बॉस के अनाउंसमेंट के बाद अब्दू घर से बहार जाने क लिए टनल की तरफ बढ़ते है और निमृत उन्हें रुकने के लिए कहती है. शिव, निमृत, टीना दत्ता और साजिद खान फूट फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अब्दू को जाता देख इमोशनल हुए घरवाले
बाकि घर वाले भी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे है. बाकि लोगों की तुलना में साजिद खान बहुत ही कम भावुक होते हुए शो में देखे गए हैं, लेकिन उन्हें पहले ही आभास हो चूका था. शिव और साजिद को इस कदर रोते हुए देख अब्दू पीछे मुड़ते है और उन्हें गले लगा लेते है.